बिलासपुर

मरवाही में आदिवासी नेताओं के बगावती सुर तेज, उपचुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की परेशानी

– मरवाही उपचुनाव (Marwahi By-election) संघ ने कांग्रेस को दी चेतावनी
– प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, पसंद का प्रत्याशी नहीं मिला तो उतारेंगे अपना प्रत्याशी

बिलासपुरOct 12, 2020 / 09:58 am

Ashish Gupta

By election

बिलासपुर. मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi By-election) के लिए कांग्रेस के पैनल में डॉ केके ध्रुव का नाम सामने आने के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जिले के सरपंच संघ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम को लिखी चिट्ठी में मरवाही में अगर उनकी पसंद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया तो संघ अपना अलग प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगा। बताया जाता है जगह-जगह सरपंचों द्वारा बैठक भी शुरू कर दी गई है।
मरवाही उपचुनाव के लिए BJP ने डॉ. गंभीर पर खेला दांव, कांग्रेस से डॉ. ध्रुव का नाम सबसे आगे

मरवाही उपचुनाव से पहले कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। विवाद इस बात का है कि मरवाही में स्थानीय कांग्रेसी ने पैनल बनाकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू की थी, ऐसे में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रदेश चुनाव समिति की ओर से डॉ. केके ध्रुव का नाम भेजा है, जो क्षेत्र में पिछले 20 सालों से चिकित्सीय सेवा दे रहे हैं। डॉ. ध्रुव का नाम कांग्रेस ने अधिकृत रूप से घोषित नहीं किया है, परंतु जिस तरीके की खबरें आ रही हैं उसमें लगभग यह माना जा रहा है कि वे ही कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार होंगे, जिसको लेकर स्थानीय आदिवासी नेताओं ने बगावती सुर तेज कर दिए हैं।
मरवाही उपचुनाव के लिए सोनिया गांधी करेंगी प्रत्याशी का एलान, इनके नाम पर लग सकती है मुहर

पेंड्रा मरवाही विकासखंड के सरपंचों एवं आदिवासी संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनप्रतिनिधि के लिए और भी आदिवासी नेता हैं, जिन्हें अवसर मिलना चाहिए ना कि एक ऐसे व्यक्ति को जो बाहर से आकर यहां नौकरी कर रहा है। कांग्रेस संगठन अगर इससे हटकर कोई निर्णय लेती है, तो संघ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की चेतावनी दी है। बैठक में जिला सरपंच संघ अध्यक्ष गुलाब सिंह, बगड़ी सरपंच गजरूप सिंह, सहित मरवाही विधानसभा के कांग्रेस समर्थित सरपंच और आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल रहे।
मरवाही उपचुनाव के पहले कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी तो अमित जोगी ने फेसबुक में कही ये बड़ी बात

बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा

मरवाही उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो गई है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मरवाही उपचुनाव के लिए डॉ. गंभीर सिंह पर भरोसा जताया है। वे पहली बार चुनाव लड़ेंगे। डॉ. गंभीर को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, डॉ. गंभीर मरवाही में मेडिकल कैंप लगाकर वहां की जनता की सेवा वर्षों से करते आ रहे हैं। उनकी अच्छी छवि का फायदा भाजपा को मिलेगा, जबकि कांग्रेस मरवाही में साम, दाम, दण्ड, भेद से चुनाव जीतने में लगी है। मरवाही की जनता जानती है कि कांगेस की कथनी और करनी में अंतर रहता है। पिछले चुनाव की तरह इस बार कांग्रेस तीसरे नम्बर पर रहेगी।

Hindi News / Bilaspur / मरवाही में आदिवासी नेताओं के बगावती सुर तेज, उपचुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की परेशानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.