बुधवार को दिन भर धूपछांव के क्रम के बीच रह-रह कर हल्की बारिश भी होती रही। रदेर रात तक यही सिलसिला बना रहा। इस तरह पिछले दो दिन से रह-रह कर हो रही बारिश से अधिकतम तापमान गिरते क्रम में है। इससे उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल रही है। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, तो बुधवार को घट कर 30.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। जबकि न्यूनतम तापमान जो 25.8 डिग्री था वो उसमें करीब 1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया।
Weather Update: आज भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चित मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे गुरुवार को भी जिले के विभिन्न स्थानों में (
Weather Update) गरज-चमक के साथ हल्की
बारिश की संभावना है।
Rain Alert: यहां होगी बारिश
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। रायपुर में बादल में रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बीते दिन बुधवार को
प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ बारिश हुई है।