बैठक में सीवरेज नेटवर्क की सफाई के लिए मशीन लिए 14वें वित्तीय आयोग के अंतर्गत मशीन क्रय हेतु राशि 1832022 तथा निगम मद (सीवरेज यूजर चार्ज) के अंतर्गत 5 वर्ष संचालन संधारण हेेतु राशि 4311120 कुल राशि रुपए 6143142 की स्वीकृति हेतु प्रकरण मेयर इन कॉसिल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चर्चा करने के बाद सदस्यों ने इस पारित कर दिया। चिल्हाटी में 17 एमएलडी एसटीपी के रख-रखावकार्य के लिए हितग्राहीयों द्बारा निकाय को निर्धारित कनेक्शन शुल्क तथा मासिक यूृजर चार्ज का भुगतान किया जाता है।
तथा निकाय को निर्धारित कनेक्शन शुल्क तथा मासिक यूजर चार्ज आदि का भुगतान किया जाता है। निकाय अर्जित राशि से एमटीपी का निरंतर रखरखाव करता है। इसलिए वसूली कराने के बाद स्वयं के द्बारा व्यय करने के निर्देश दिए गए है। जोडे गए प्रापर्टी कनेक्शन सीवरेज लाईन जाम होने के कारण डिस्कनेक्ट किए गए है। मात्र 1790 घरों के कनेक्शन चालू है। मार्च 2021 तक योजना का संपूर्ण कार्य होने पर एमआईसी के अनुमोदन कराने के बाद यूजर चार्ज की वसूली हो पाएगी।
ब्याज की उपलब्ध राशि से 118.96 लाख की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही मगरपारा के आईलैंड को हटाया जाएगा। बैठक में सभपति शेख नजीरुद्दीन, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे सभी जोन कमीशनर, चीफ इंजीनीयर सुधीर गुप्ता, अपर आयुक्त राकेश जयसवाल, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जयसवाल, बजरंग बंजारे, भरत कश्यप, पुष्पेंद्र साहू, श्रीमती सुनिता नामदेव गोयल, श्रीमती संध्या तिवारी, मनीष गढ़ेवाल, परदेशी राज शामिल थे।
निगम सीमा क्षेत्र के 85 तालाबो में होगा मछली पालन
बैठक में अतरिक्त प्रस्ताव में नगर निगम सीमा क्षेत्र में जुडे 15 ग्राम पंचातय 2 नगर पंचायत 1 नगर पालिक क्षेत्र में ऐसे तालाब, जिसमें जल निस्तारी नहीं हो रही है। उन तालाबो में मछली पालन के लिए मछवा समिती को दिए जाने की बात पर चर्चा हुई। सदस्यों ने इस पारित करते हुए 95 तालाब में से लगभग 85 तालाबो में मछली पालन के लिए मछवा समिति को दिए जाने का निर्णय लिया गया।