बिलासपुर

नशे का अवैध कारोबार करने वालों से पुलिस की दोस्ती, एसपी ने 2 आरक्षक को किया निलंबित

Bilaspur news: बिलासपुर में नशे का अवैध कारोबार करने वाले कोचियों से दोस्ती निभाने व लेनदेन करने वालों पुलिसकर्मियों पर पुलिस कप्तान ने कार्रवाई की है।

बिलासपुरMay 30, 2023 / 05:30 pm

Khyati Parihar

file photo

Chhattisgarh news: बिलासपुर में नशे का अवैध कारोबार करने वाले कोचियों से दोस्ती निभाने व लेनदेन करने वालों पुलिसकर्मियों पर पुलिस कप्तान ने कार्रवाई की है। पचपेड़ी थाने की रेड कार्रवाई की सूचना लीक करने के मामले में पुलिस कप्तान ने महिला कांस्टेबल के वेतन में कमी की है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है। नशे विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नशे के व्यापारियों पर कार्रवाई (cg news) में कोई कोताही न बरती जाए। एक सप्ताह पूर्व कोटा क्षेत्र में एक डिस्टलरी से निकले 26 पेटी अवैध शराब जब् की गई थी। जिसमें एफआईआर दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को जेल भेजा गया जिसमें डिस्टलरी के कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

रेप पीड़िता की मां को मिली जमानत, 10 साल बालक के साथ लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप

उक्त कार्यवाही दौरान कोटा थाने के आरक्षक आशीष वस्त्रकार एवं मिथिलेश सोनवानी की संदिग्ध भूमिका पाई गई, जिसकी सूचना पर पुलिस (bilaspur crime news) अधीक्षक संतोष सिंह ने उन्हें मौखिक आदेश पर रक्षित केंद्र भेज दिया था। प्रारंभिक जांच उपरांत आज दोनों आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर जबरदस्ती करता था दुष्कर्म, देता था जान से मारने की धमकी, ऐसा हुआ खुलासा

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

अन्य एक प्रकरण में पिछले वर्ष पचपेड़ी थाना में शराब की रेड कार्रवाई में एक महिला आरक्षक पर सूचना लीक करने का आरोप लगने पर विभागीय जांच करवाई गई थी। जांच सिद्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने संचयी प्रभाव से वेतन में कमी कर दी है (bsp crime news) और उक्त महिला आरक्षक चंदा यादव को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश दिया है। नशे के सौदागरों को संरक्षण और कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जा रही है
– अवैध शराब की कार्यवाही में संदिग्ध भूमिका पर कोटा थाना के दो आरक्षक निलंबित।
– एक अन्य प्रकरण में कार्यवाही की सूचना लीक करने पर जांचोपरांत महिला आरक्षक के वेतन में की गई कमी।
यह भी पढ़ें

53 कर्मचारियों ने डीईओ पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, दो जून से होगी शिकायतों की जांच

Hindi News / Bilaspur / नशे का अवैध कारोबार करने वालों से पुलिस की दोस्ती, एसपी ने 2 आरक्षक को किया निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.