शनिवार की रात जिले के १६ थानों की पुलिस ने शराबियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के आगे बढ़ाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस टीम ने शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण थानों में सघन जांच अभियान व पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्रवाई करते हुए ३० से अधिक शराबियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। शराबियों को चेतावनी देकर ५-५ हजार के मुचलका पर रिहा किया गया। एडिशनल एसपी शहर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान स्कूल शाला मैदान, सड़क किनारे व अन्य जगहों पर बैठ कर शराब सेवन कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर दुबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गई है। पकड़े गए सभी शराबियों को मुचलका पर रिहा किया गया है।