प्रथम चरण में विद्यालय भवन तथा 121 सीटों का बालक और 121 सीटों का बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दोनों छात्रावास अधीक्षकों के लिए आवास का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण कार्य लगभग 2 वर्ष में पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली उद्घाटन के तहत मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा का अवसर देने के लिए 40 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के साथ ही 25 विद्यालयों की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि इन आवासीय विद्यालयों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए बजट भी पहले से दो गुना कर दिया गया है।
समारोह में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। विधायक मरपच्ची, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समारोह में विधायक और जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने विधिवत् पूजा अर्चना के साथ पीएम आवास का भूमिपूजन किया। वहीं पीएम जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र, गृह प्रवेश हेतु चाबी, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र और उत्कृष्ट कार्य करने पर स्कूली बच्चों व समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें