बिलासपुर

PM Modi: गांधी जयंती पर PM मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, 4 एकलव्य स्कूलों का किया लोकार्पण… मिलेगी ये सुविधाएं

Bilaspur News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग से छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वर्चुअली लोकार्पण किया।

बिलासपुरOct 03, 2024 / 02:08 pm

Khyati Parihar

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने झारखण्ड राज्य के हजारीबाग से देश के 40 नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के 4 विद्यालय शामिल हैं, जिनमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा विकासखण्ड गौरेला भी शामिल है। इस विद्यालय की लागत लगभग 18 करोड़ 20 लाख रुपए है।
प्रथम चरण में विद्यालय भवन तथा 121 सीटों का बालक और 121 सीटों का बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दोनों छात्रावास अधीक्षकों के लिए आवास का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण कार्य लगभग 2 वर्ष में पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली उद्घाटन के तहत मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा का अवसर देने के लिए 40 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के साथ ही 25 विद्यालयों की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि इन आवासीय विद्यालयों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए बजट भी पहले से दो गुना कर दिया गया है।
समारोह में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। विधायक मरपच्ची, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समारोह में विधायक और जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने विधिवत् पूजा अर्चना के साथ पीएम आवास का भूमिपूजन किया। वहीं पीएम जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र, गृह प्रवेश हेतु चाबी, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र और उत्कृष्ट कार्य करने पर स्कूली बच्चों व समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें

Punnulal Mohle Injured: सदस्यता अभियान के दौरान गिर पड़े BJP विधायक, हाथ-पैर और सीने में लगी चोट, इलाज जारी

लेटेस्ट तकनीक, स्मार्ट क्लासेस और लैब जैसी सुविधाएं

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा पत्थलगांव के निर्माण के लिए 37.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। अभी 19.40 करोड़ की लागत से पहले फेज का कार्य पूर्ण (PM Modi) हो चुका है। वर्तमान में 10वीं तक की पढ़ाई विद्यालय में संचालित की जाएगी।

स्वच्छता की दिलाई शपथ

समारोह में श्रम विभाग की योजना के तहत 2 हितग्राहियों को संयुक्त रूप से 2 लाख रूपये का चेक भी प्रदान किया गया। विधायक ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चन्द्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला, जनपद सीईओ एचएल खोटेल, विद्यालय के प्राचार्य कार्तिकेय सिदार, सरपंच प्रभु सिंह करसायल, उप सरपरंच मुकेश राठौर, गणमान्य नागरिक नीरज अग्रवाल, बृजलाल राठौर, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय सहित ब?ी संख्या में छात्र छात्राएं, महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Hindi News / Bilaspur / PM Modi: गांधी जयंती पर PM मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, 4 एकलव्य स्कूलों का किया लोकार्पण… मिलेगी ये सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.