यह भी पढ़ें : कलयुगी माता-पिता की करतूत! नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक भागे, रोने की आवाज सुनकर लड़कों ने बचाई जान मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर चांपा निवासी फार्मेसी छात्रा अपनी मौसी के घर तोरवा क्षेत्र आई थी। शाम को अपनी सहेली के साथ घूमकर रात 10 बजे वापस लौट रही थी। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद युवती गुरु नानक चौक के पास रूक गई। तभी चार-पांच सवारियों को लेकर एक ऑटो चालक आया। चालक ने छात्रा को ऑटो में बैठने बोला। युवती के मना करने पर चालक ने सांत्वना दी कि, मैं तुम्हारे भाई समान हूं, बैठ जाओ मैं तुम्हे घर छोड़ दूंगा।
यह भी पढ़ें : इन छात्रों को मिलेगा स्कालरशिप, ऐसे भरना होगा फॉर्म, फटाफट देखें डिटेल्स… ऑटो चालक पर विश्वास कर युवती ऑटो में बैठ गई। चालक सभी सवारियों को छोड़ दिया और युवती को छठघाट की तरफ ले गया। सुनसान इलाका देख चालक युवती का मुंह दबाकर घर ले गया। जिसके बाद पीड़िता को नशीली दवाई खिला दी, और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : G-20 के विदेशी मेहमानों का रायपुर में स्वागत, डेलीगेट्स को पहनाया छत्तीसगढ़िया गमछा, देखें तस्वीरें… किसी तरह युवती ने हिम्मत जुटाई और अपने दोस्त को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ऑटो चालक पीड़िता को गंभीर हाल में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता के दोस्त ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सुचना मिलते ही पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।