बिलासपुर

कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए आगे आए लोग, कांग्रेस पदाधिकारी ने दिया पांच हजार का चेक

कोमल दिवाकर ने गुरुवार को दोपहर आटो चालक संघ व कठपुतली कला संस्थान के द्वारा रैली निकाल कर बेटे के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी।

बिलासपुरNov 24, 2017 / 06:04 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर . धन के अभाव में अपने कैंसर पीडि़त बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ आटो चालक कोमल दिवाकर को आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया है। कैंसर पीडि़त बच्चे को सिम्स के बच्चा वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मालूम हो कि आटो चालक कोमल दिवाकर के 12 वर्षीय पुत्र कुलदीप दिवाकर को बोन कैंसर हो गया है। जिसका इलाज चेन्नई के वेल्लौर में होना है। जिसके लिए उसके पिता को 14 से 17 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी। आटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले कोमल दिवाकर ने गुरुवार को दोपहर आटो चालक संघ व कठपुतली कला संस्थान के द्वारा रैली निकाल कर बेटे के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। इस खबर को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। मदद करने के लिए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम कश्यप ने आज पत्रिका आफिस आकर पीडि़त के पिता को पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में बच्चे के इलाज में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। बच्चे के इलाज के लिए और भी लोगों को आगे आकर मदद करना चाहिए।
READ MORE : बेबस पिता की पुकार, बेटा कुलदीप मेरे जिगर का टुकड़ा है, उसे मैं बचाना चाहता हंू, देखें वीडियो
इंसानियत के नाते करें मदद : कठपुतली नाट्य व कला संस्थान की किरण मोइत्रा ने बताया कि वह ऑटो चालक कोमल दिवाकर की इंसानियत के नाते मदद कर रही है ताकि उसके बच्चों को नया जीवन मिल सके। एक गरीब आदमी के लिए इतना ज्यादा पैसा जुटा नामुमकिन है एेसे में शहर के लोगों को भी इंसानियत के नाते अवश्य मदद करनी चाहिए। यदि हमारे सहयोग से किसी का भला होता है तो हर किसी को खुशी को मिलेगी। हम बहुत सारा पैसा व्यर्थ ही खर्च कर देते है एेसे में जरूरतमंद की सहायता थोड़े-थोड़े पैसे देकर अवश्य करे।
पत्नी भी गुजरी है 6 माह पहले : ऑटो चालक कोमल दिवाकर की पत्नी 6 माह पहले ही किडनी फेलियर के कारण चल बसी है। उसके इलाज के लिए भी बहुत खर्च किया और अब एका एक बच्चे को इतनी बड़ी बीमारी ने घेर लिया है जिससे वह पूरी तरह से टूट गया है।
READ MORE : दर्द से कराह रही गुजरात की लड़की को रमन के राज में नहीं मिली एम्बुलेंस, देखें वीडियो

Hindi News / Bilaspur / कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए आगे आए लोग, कांग्रेस पदाधिकारी ने दिया पांच हजार का चेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.