बिलासपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मोबाइल चोरी होने पर UPI ID नहीं कराया ब्लॉक, शातिरों ने की 4 लाख रुपए की ठगी

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन होने वाले स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन छोटी-छोटी गलतियों के कारण भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में खुद को सेफ रखना एक बड़ी चुनौती होती है।

बिलासपुरDec 09, 2024 / 11:22 am

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: आजकल लोग सड़क पर चलते हुए फोन चलाते हैं। बाइक पर जाते हुए फोन से बात करते हैं। बाजार में सामान खरीदते समय जेब से मोबाइल पार हो जाता है। चोर लोगों के हाथों से फोन छीन कर भाग जा रहे हैं। जब किसी का फोन गुम या चोरी हो जाता है। तो वह हड़बड़ा जाता है।
कई बार जानकारी के अभाव में हम मेहनत की जमा पूंजी गंवा देते हैं। आज की आपबीती में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के साथ यही हुआ। मोबाइल गुम होने पर उन्होंने सिम ब्लॉक कराया, थाने में शिकायत भी की लेकिन यूपीआई ब्लॉक नहीं कराया। साइबर ठगों ने यूपीआई से ट्रांजेक्शन कर खाते में कुल जमा 4 लाख रुपए निकाल लिए।

पीड़ित की पूरी कहानी, उसी की जुबानी

दिवाली के दिन मैं जरूरी सामान लेने बाजार गया था। बाजार में त्यौहारी भीड़ थी। सामान लेकर मैं घर लौटा और शर्ट के सामने के जेब पर नजर पड़ी तो मोबाइल गायब था। मैं समझ गया कि मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया होगा। मैंने ये बात बेटे को बताई तो उन्होंने सिम बंद करवा दिया। करीब महीने भर बाद हमें कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी तो नए मोबाइल में पुराने नंबर की नई सिम को एक्टीवेट कराया। मोबाइल खुलने पर मैंने यूपीआई से खाता चेक किया तो खाली था।
जबकि खाते में 4 लाख रुपए थे। हम समझ गए कि मोबाइल गुम नहीं, चोरी हुआ था। डिटेल निकाला तो पता चला कि ठगों ने यूपीआई से दिवाली और अगले चार दिन में चार से पांच बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया है। इसमें एक ट्रांजेक्शन शहर के ज्वैलरी दुकान का था। वहां का सीसीटीवी चेक किया तो दो नकाबपोश युवकों ने सोने की चेन लेकर यह रकम दी थी। इसी तरह शहर की एक होटल, नागपुर, कांकेर और रांची (झारखंड) में ट्रांजेक्शन बताया। हमने सभी सबूत जुटाए और साइबर थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और साइबर ठग को रांची से पकड़ने के बाद हमें बुलाया। हम थाने पहुंचे तो वहां आरोपी का वकील पहले से उनकी जमानत के लिए तैयार था। पुलिस ने इन ठगों से चोरी के 70 मोबाइल पकड़े थे। वह हमसे समझौता कराने की गुजारिश करने लगा, हम नहीं माने। कोर्ट में केस चला। अंत में चार लाख में से ₹ दो लाख ही मिल पाए।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ये रखें सावधानी

  • मोबाइल गुम होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और एफआईआर की कॉपी अपने पास रख लें।
    तुरंत अपने बैंक व फ़ाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी को इसकी जानकारी देकर खाता बंद करवाएं।
    सिम कार्ड ब्लॉक कराने के अलावा सभी यूपीआई आईडी और वालेट को बंद करवा दें।
    तुरंत सभी मोबाइल बैंकिंग सेवा जैसे यूपीआई आईडी और वॉलेट को बंद करवा दें।
    सोशल मीडिया और ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को री-सेट करें।
    फोन चोरी होने पर जितनी जल्दी आप कार्रवाई करेंगे, उतना ही बेहतर होगा।

@टॉपिक एक्सपर्ट। साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल

रजनेश सिंह, एसपी, बिलासपुरसाइबर क्राइम आज समाज की बड़ी समस्या हो चुकी है। चोरी और नकबजनी से भी 100 गुना तेजी से साइबर क्राइम बढ़ रहा है। जागरुकता के अभाव में लोगों की मेहनत की जमा पूंजी एक मिनट में खाली हो जाती है। यदि साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं तो नजदीकी थाने में जाकर रिपोर्ट करें। हेल्प लाइन 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।
अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें। यदि ऐसे कॉल पर बात होती भी है तो उसके दिए किसी लिंक को डाउनलोड न करें और न ओटीपी सेंड करें। पुलिस अधिकारी बनकर कोई कोई डिजिटल समन, वारंट या डिजिटल अरेस्ट जैसी बातें कह रहा हो तो समझ जाए कि वह आपसे ठगी करने वाला है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मोबाइल चोरी होने पर UPI ID नहीं कराया ब्लॉक, शातिरों ने की 4 लाख रुपए की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.