बिलासपुर

काश… फोन पर OTP नहीं बताता तो 28 लाख की ‘टोपी’ नहीं पहनता, LIC अफसर हुए ठगी के शिकार

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिलासपुर में एक एलआईसी अफसर जागरूकता के अभाव में ठगी का शिकार हो गए। केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर फोन कर ठग ने कहा कि बैंक आ जाइए।

बिलासपुरDec 17, 2024 / 10:55 am

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिलासपुर में एक एलआईसी अफसर जागरूकता के अभाव में ठगी का शिकार हो गए। केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर फोन कर ठग ने कहा कि बैंक आ जाइए। जब अफसर ने व्यस्त होने की बात कही तो ऑनलाइन केवाईसी कराने की सलाह दी। ठग ने दस्तावेज लेकर ओटीपी पूछा। अफसर के बताते ही उसके खाते से 28 लाख रु. पार हो गए। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
सकरी पुलिस ने बताया कि नेचर सिटी निवासी जानसन एक्का भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशासनिक अधिकारी है। उनके पास 7 दिसंबर की दोपहर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर बात कर रहे युवक ने खुद को एक्सिस बैंक व्यापार विहार बिलासपुर अधिकारी बताया और अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक बुलाया। आगे कहा कि अगर आप बैंक नहीं आना चाहते तो केवाईसी ऑनलाइन भी हो जाएगा।

अफसर ने फोन पर दे दी गोपनीय जानकारी

एक्का ऑनलाइन केवाइसी के लिए राजी हुए तो ठगों ने उन्हें दूसरे नंबर से वाट्सएप कॉल किया। एक्का ने उन्हें अपनी गोपनीय जानकारी, एटीएम कार्ड और पेन कार्ड नंबर बता दिया। इसके कुछ देर बाद उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया।
यह भी पढ़ें

नया पैंतरा! लैप्स बीमा पॉलिसी का झांसा देकर 48 लाख की ठगी, पुलिस ने गाजियाबाद से 3 आरोपियों को दबोचा

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ठग ने अफसर से कई बार ओटीपी पूछा

अफसर ने उसी नंबर पर कॉल किया तो ठगों ने उनसे मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर पूछ लिया। इस तरह केवाईसी और एटीएम ठीक होने का आश्वासन देते हुए कई बार ओटीपी पूछते रहे और अफसर बताते रहे। तब तक अफसर को ठगी की भनक नहीं लगी।

बैंक पहुंचे तब पता चला ठगी का

10 दिसंबर की सुबह ठगों ने बैंक से केवाईसी के बारे में पूछने कहा। जब एलआईसी अधिकारी अकाउंट और एटीएम की जानकारी लेने पहुंचे, तब उन्हें ठगी का पता चला। उनके खाते से न सिर्फ लोन लेकर खरीदारी की गई बल्कि उनके क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर ली गई है। साथ ही उनके खाते से रुपए भी ट्रांसफर किए गए हैं। बैंक अफसरों की सलाह पर वे थाने में शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने 16 दिसबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / काश… फोन पर OTP नहीं बताता तो 28 लाख की ‘टोपी’ नहीं पहनता, LIC अफसर हुए ठगी के शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.