तय की गई ट्रेनों की गति सीमा : बिलासपुर डिवीजन से जब ब्लॉक नहीं मिला तो स्थानीय स्तर पर एक पहल की गई। 588/17 नंबर खंभा से गुजरने के दौरान ट्रेनों की रफ्तार तय की गई है। टूटी रेल पटरी बनने तक वहां से गुजरने वाली ट्रेनें, 30 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरेंगी। यह कॉसन आर्डर मालवाहक ट्रेनों के साथ सवारी ट्रेनों के लिए भी लागू किया गया है।
उचित कार्रवाई की जाएगी : इस मामले की जानकारी मुझे आपसे मिल रही है, मैं संबंधित विभाग से संपर्क कर उचित कार्रवाई करूंगी।
रश्मि गौतम, सीनियर डीसीएम, बिलासपुर