CG Crime: एसबीआई की कियोस्क शाखा में लूट के दौरान चली गोली, बीच बचाव कर रही महिला की मौत पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य विशेष शाखा से मिले इनपुट के आधार पर बिलासपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। इसके बाद बिलासपुर साइबर सेल और थाना मस्तूरी की टीम ने संयुक्त रूप से ट्रक को नेशनल हाईवे-49 पर पाराघाट टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान 2 किलो अफीम बरामद हुई।