पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी आकिब जुनेद उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की बात को लेकर वह टालमटोल करता और फिर से झांसे में लेने के शादी का बार-बार प्रलोभन देता था। 2020 से जून 2023 तक कई बार उसने युवती के साथ मारपीट की। शादी की बात को लेकर लगातार गुमराह करता रहा। युवती को हर बार यह कह कर युवक बहकात की वह उसके साथ जल्द ही शादी कर लेगा, युवती को थाने से जाने रोकने के लिए हर बार एक नया हथकंडा अपनाता और फिर मारपीट करते हुए झगड़ा किया करता था।
युवती थाने पहुंच शिकायत करने की धमकी देती तो आरोपी कभी उसके पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाता था तो कभी मारपीट कर भाई के पुलिस में होने की धमकी देते हुए डराता भी था। आकिब जुनेद की हरकत से तंग आकर आखिर में युवती ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत के बाद आरोपी आकिब जुनेद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें
पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम चतुर्वेदी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति समेत कई मामलों में दर्ज हैं केस
बेल्ट से पिटाई कर किया घायल युवती ने बताया कि आरोपी आकिब जुनेद शराब के नशे में घर पहुंचा और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता, विरोध करने पर बेल्ट से मारपीट (cg crime news) किया करता था। युवक ने उसके साथ कई बार मारपीट की। दो बार तो उसने थाने में पहुंच कर मारपीट की शिकायत भी दर्ज करवाई है। गहने व मोबाइल भी छीन कर बेचे युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आकिब जुनेद उसके घर पहुंचा था व उसके सेविंग के रुपए से खरीदे आईफोन को जबरिया लूट कर ले गया। कुछ दिनों बाद सोने के गहने जो उसने रखे थे उसे भी आरोपी ने छीन लिया। आकिब ने युवती को बताया कि वह मोबाइल व गहनों को गिरवी रख कर जुए में हार गया है। जल्द ही गहने व मोबाइल छुड़ाने की बात कह झांसे में लेकर संबंध बनाने आता था।
धर्म बदलने पर ही शादी करने का प्रलोभन युवती ने बताया कि आरोपी आकिब जुनेद से जब भी वह शादी की बात कहती पहले तो वह बात को टाल दिया करता था। बार बार दबाव बनाने पर (bilaspur crime news) आकिब ने धर्म परिवर्तन कर एक विशेष धर्म को अपनाने के बाद ही शादी करने की बात कही। युवती ने बताया कि आरोपी के परिजनों ने भी शादी कराने धर्म परिवर्तन करने पर ही निकाह स्वीकार करने की शर्त रखी थी।
यह भी पढ़ें
12 थर्ड जेंडर सहित 469 नवआरक्षकों ने ली शपथ, IG ने दिए अपराधों की विवेचना के टिप्स
जबरिया कराया गर्भपात युवती ने बताया कि आकिब के जन्मदिन पर जब उसने बताया कि वह पिता बनने वाले है तो आरोपी भड़क गया और मारपीट करते हुए दरिंदगी की सारे हदे पार करते हुए बल पूर्वक उसे गर्भनिरोधक गोलिया खिलाकर गर्भपात करवा दिया। गर्भपात के बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी। इस दौरान आरोपी ने उससे दूरी बना ली थी। धर्म विशेष की युवती को करता था टार्गेट युवती ने बताया कि उसे बाद में पता (cg news) चला कि एक धर्म विशेष की कई युवतियों के आरोपी सम्पर्क में था। कार्रवाई की जा रही है…
युवती की शिकायत पर आरोपी को (bilaspur news) गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने पूर्व में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। उस पर भी कार्रवाई की गई थी। – अमन कुमार झा,, प्रशिक्षु आईपीएस