यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: 24 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- ट्रेनों को रद्द करना जनता के ऊपर अत्याचार..
इन ट्रेनों में नो रूम
दिल्ली, मुंबई हावड़ा सहित अन्य रूट के ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। हावड़ा रूट में चलने वाली आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस में वेटिंग 256 तक पहुंच गई है। गीतांजलि एक्सप्रेस में 8 जनवरी तक नो रूम है। हावड़ा मेल में भी 8 जनवरी तक नो रूम दिखा रहा है। इसके बाद वेटिंग 100 पार है। जबकि हावड़ा सुपरफास्ट में 9 जनवरी तक नो रूम और इसके बाद वेटिंग 80 पार है। वहीं शालीमार में 5 जनवरी तक नो रूम है। हटिया एक्सप्रेस में 57 व ज्ञानेश्वरी में वेटिंग 96 है।