एसपी प्रशांत अग्रवाल को शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी और विवाद की लगातार शिकायतें मिल रही थी शुक्रवार शाम एसपी अग्रवाल ने जिले के सभी थानेदारों को आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को बेचने वाले कोचियों के खिलाफ कार्रवाई कहा। एसपी के फरमान के बाद थानेदार हरकत में आए। शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच जिले के 18 थानों में 66 प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन औश्र सकरी में नहीं हुई कार्रवाई
एसपी के आदेश के बाद भी सिविल लाइन और सिरगिट्टी पुलिस ने अपने क्षेत्रों में कोई कार्रवाई नहीं की। देर शाम थानेदारों को एसपी के फरमान की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
एसपी के आदेश के बाद भी सिविल लाइन और सिरगिट्टी पुलिस ने अपने क्षेत्रों में कोई कार्रवाई नहीं की। देर शाम थानेदारों को एसपी के फरमान की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
ये स्थान हैं जहां शाम होते ही झलकते हैं जाम बाजपेयी मैदान तिलक नगर व आसपास का क्षेत्र, पुराना बस स्टैण्ड, व्यापार विहार दीन दयाल गार्डन के पास, लिंक रोड बाइपास मार्ग, शनिचरी रपटा, अशोक नगर , आरके नगर मुख्य मार्ग, शनि मंदिर के पास, उर्जा पार्क, मुंगेलीनाका मैदान,मंगला चौक , शिवघाट सरकंडा, कोनी-मोपका बाइपास, चिंगराजपारा, दयालबंद मुख्य मार्ग।
कोचियों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी बंद कराई जाएगी।
संजय धु्रव, एएसपी Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
संजय धु्रव, एएसपी Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App. Facebook – https://www.facebook.com/pg/patrikabsp
Twitter – https://twitter.com/BilaspurPatrika
Instagram – https://www.instagram.com/patrikabsp/
Twitter – https://twitter.com/BilaspurPatrika
Instagram – https://www.instagram.com/patrikabsp/