1- 07005 / 07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशन ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद और प्रत्येक रविवार को रक्सौल को रवाना होगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
2. 02251 / 02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से और प्रत्येक रविवार को कोरबा से रवाना होगी। 3. 02815 / 02816 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दुर्ग और प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से रवाना होगी। इस ट्रेन में 3 एसी थ्री, 2 एसी टू, 11 स्लीपर, 2 एसएलआर तथा 03 सामान्य सहित कुल 21 कोच होंगे।
4. 02817 / 02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी और प्रत्येक सोमवार को पुणे से रवाना होगी। ट्रेन में 6 एसी थ्री, 2 एसी टू , 10 स्लीपर, तथा 2 पावरकार सहित कुल 20 कोचों होंगे।
5. 02880 / 02879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 2 दिस्म्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार व गुरुरवार को भुवनेश्वर और प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। इस ट्रेन में 4 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 11 स्लीपर, 1 पेंट्रीकार एवं 2 सामान्य सहित कुल 19 कोच होंगे।
6. 02827 / 02828 पूरी-सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बरतक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को पूरी से और प्रत्येक मंगलवार को सूरत से चलेगी। इस ट्रेन में 4 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 10 स्लीपर एवं 5 सामान्य सहित कुल 20 कोच होंगे।
7. 02866 /02865 पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पूरी और प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी प्रथम, 9 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 2 एसएलआरडी एवं 4 सामान्य सहित कुल 23 कोच होंगे।
8. 02817 / 02818 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 1 दिस्म्बरतक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को विशाखापट्टनम और प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को निजामुदिन चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी प्रथम, 9 स्लीपर, 1 पेंट्रीकार, 2 एसएलआरडी एवं 4 सामान्य सहित कुल 23 कोच होंगे।
9. 02857 / 02858 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिस्म्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम और प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। ट्रेन में 2 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 7 स्लीपर, 1 पेंट्रीकार, 2 एसएलआरडी एवं 6 सामान्य सहित कुल 19 कोच होंगे। ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे।
10. 02843/ 02844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार बिलासपुर से और प्रत्येक शनिवार को पटना से चलेगी। 11. 09205 / 09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार और प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को हावड़ा से चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य तथा 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी।
12. 02905 / 02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को ओखा और प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा से चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य तथा 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे।