बिलासपुर

बार-बार के टोकने से नाराज भतिजे ने की चाचा की हत्या, पहचान न हो इस लिए चाची पर किया जान लेवा हमला

मामले का खुलासा करते हुए सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धनी राम पिता समारू यादव (42) ने सरकंडा थाने पहुंच बताया कि उसके छोटे भाई तिरथ राम (40) की हत्या किसी ने धारदार हथियार से सर पर वार कर कर दी है वही छोटे भाई की पत्नी कुमारी यादव को बताने अपनी पत्नी उर्मिला यादव के साथ भाई के कमरे में पहुंचा तो बहु खून से लथपथ पड़ी हुई थी।

बिलासपुरOct 05, 2020 / 10:12 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. सुबह लगभग 6 बजे चिल्हाटी में उस दौरान सनसनी फैल गई जब गांव के ही तिरथ राम की खून से लथपथ लाश उसके ही घर से कुछ दूरी पर पड़ी मिली। तिरिथ की लाश देख परिजन उसकी पत्नी को घटना की जानकारी देने पहुंचे घर का दरवाजा खुला हुआ था।

घर की परक्षी में गाय घुसी हुई थी परिजन किसी तरह गायों को हकाल कर अंदर दाखिल हुए तो देखा पत्नी कुमारी बाई भी लहु लुहान अवस्था में पड़ी हुई थी। 112 की सहायता से उसे उपचार के लिए सिम्स भेजा गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी भतिजे व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी की हत्या करने 35 किलो मीटर सायकल चला कर पहुंचा था हत्यारा पति, जांच में हुआ खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धनी राम पिता समारू यादव (42) ने सरकंडा थाने पहुंच बताया कि उसके छोटे भाई तिरथ राम (40) की हत्या किसी ने धारदार हथियार से सर पर वार कर कर दी है वही छोटे भाई की पत्नी कुमारी यादव को बताने अपनी पत्नी उर्मिला यादव के साथ भाई के कमरे में पहुंचा तो बहु खून से लथपथ पड़ी हुई थी।

112 में फोन किया तो बहु जिन्दा थी व सर से उसके भी खून निकल रहा था किसी ने धारदार हथियार से उसकी भी हत्या का प्रयास किया है। हत्या व हत्या के प्रयास का मामला सामने आने के बाद सरकंड़ा पुलिस सक्रिया हो गई व मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की ।

जांच के दौरान वह परिजनों व अन्य लोगो से लगातार पूछताछ कर रही थी। इस दौरान गांव के लोग व परिजन हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे थे। मृतक छत पर बधने वाली सेंटरिंग का आर्डर लेता था। उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। पुलिस ने कडी दर कड़ी को जोडऩा शुरू किया। मामले में भतिजे मुकेश यादव उसके साथी रोहित यादव को हत्या व हत्या के प्रयास आरोप में गिरफ्तार किया है।

छोटी छोटी बातों पर टोकने व मारने को बताया हत्या की वजह

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने जब मुकेश से पुछताछ शुरू की तो मुकेश ने बताया कि उसके चाचा तिरथ राम यादव उसे बात बात पर रोकते व टोकते थे। रविवार की रात भी वह अपने साथी के साथ शराब पी रहा था इस दौरान चाचा ने देख लिया व टोकते हुए दो झापड़ भी मारा।

बार-बार के टोकने से परेशान भतिजे मुकेश ने दोस्त रोहित के साथ मिल कर हत्या करने की साजिश रची व हत्या करने की नीयत से उसके घर पहुंचा घर पर चाचा नहीं था चाची ने बताया मछली मारने गया है। चाचा की तलाश में कुल्हाडी लेकर निकले भतिजे को चाचा घर से कुछ दूर पर मिला तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

चाची को मारा क्योकी वह कही यह बता दे वह चाचा को पुछने आया था

पुलिस की पुछताछ में मुकेश ने बताया कि वह चाचा को पुछने घर पहुंचा था यह बात चाची कुमारी पुलिस न बता दे इस कारण चाचा तिरथ राम की हत्या करने बाद व घर पहुंचा और चाची कुमारी बाई के सर पर कुल्हाडी मार कर हत्या का प्रयास किया व मरा हुआ समझ कर साथी मुकेश के साथ भाग निकला।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन से खास सफलता नहीं, अब हर घर में दस्तक देकर कोरोना की चेन तोड़ने की है प्लानिंग

Hindi News / Bilaspur / बार-बार के टोकने से नाराज भतिजे ने की चाचा की हत्या, पहचान न हो इस लिए चाची पर किया जान लेवा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.