यह भी पढ़ें: CG News: पर्वतारोही निशा का सपना अधूरा, आर्थिक तंगी बनी बाधा, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस कर चुकी है फतह उन्होंने मुझसे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है। आप खर्च की चिंता न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। यह कहना है कि बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव का। जो आर्थिक तंगी के चलते 3.45 लाख रुपए फीस चुकाने में असमर्थ होने से अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो नहीं जा पा रही थी।
बिलासपुर पत्रिका कार्यालय पहुंचकर निशा यादव ने नम आंखों से कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने पत्रिका का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे इस सपने को पूरा करने में आप सभी का बड़ा योगदान है। आज सीएम कार्यालय से फोन आने के बाद लगा जैसे मेरी जिंदगी बदल गई। मैं बहुत खुश हूं कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के राज्य सरकार मेरा सपना पूरा कर रही है।