पिछले दो दिन बारिश न होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। शनिवार को तो अधिकतम तापमान बढ़ कर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन रविवार को इससे कुछ हद तक राहत मिली। सुबह से बादल छाए रहे, जिसे देख ऐसा लग रहा था मानों बारिश होगी, पर दिन भर बादलों के छाए रहने के बाद भी रह-रह कर बूंदाबांदी तक ही सीमित रही।
तेज बारिश भले ही न हुई हो, पर बूंदाबांदी होने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट जरूर आई। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.0 तो न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को घट कर अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस हो गया।
यह भी पढ़ें
CG Crime News: शराब का नशा और लड़खड़ाती चाल…घर पहुंचकर देवर ने शिक्षिका भाभी के साथ की ऐसी हरकतें, जानकर हिल जाएंगे आप
आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास क्षेत्र में स्थित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है। जिसके चलते सोमवार को जिले में कुछ स्थानों में गरज-चमक केे साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शहर में दो दिन से तेज बारिश नहीं हुई है।प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम बिलासपुर – 30.0 – 25.6पेंड्रा – 30.6 – 22.4
अंबिकापुर – 30.0 – 23.8
रायपुर – 30.6 – 24.7
जगदलपुर – 32.7 – 24.1
दुर्ग – 31.6 – 24.4
राजनांदगांव – 30.0 – 24.0