बादलों को देख कर ऐसा लग रहा था मानों जम कर बारिश होगी, पर बूंदाबांदी तक ही सीमित रही। मौसम के इस बदलाव से गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। बतादें कि दो दिन से बारिश न होने पर रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
Monsoon 2024: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 12 अगस्त से मानसून पकड़ेगा जोर, इस जिले के लिए चेतावनी जारी
अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन दिन तक जिले में एक-दो स्थानों में भारी बारिश, तो कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (Monsoon 2024) की संभावना है।Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज यानी 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बस्तर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान हैं इसके अलावा बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों में भी आज बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इसके सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में भी 19 और 20 अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना है।स्टेशनों में 33 केवी ब्रेक डाउन, 3 घंटे तक बंद रही बिजली
साल में चार बार मेंटेनेंस का दावा करने वाली बिजली विभाग की रविवार को महज 20 मिनट की अंधड़ ने पोल खोल कर रख दी। इस दौरान सभी 33 केवी सबस्टेशन की सप्लाई आधे घंटे के लिए बंद हो गई, जिसके बाद कई फीडर 2 से 4 घंटे तक चालू नहीं हो सके। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायत का निवारण करने में विभाग के कर्मचारियों को 2 से 3 घंटे लग गए। एक-एक कर विभाग ने 11 केवी सबस्टेशनों को चालू किया, लेकिन इस दौरान (Monsoon 2024) ब्रेक डाउन और लाइन फाल्ट होने के कारण टिकरापारा, सरकंडा, जबड़ापारा, उस्लापुर, मंगला, अभिषेक विहार में बिजली आपूर्ति बाधित रही।