बता दें कि बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 साल पहले धारा 147, 427 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया था। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले में स्थाई वारंट पर भी जवाब देने के लिए वे कोर्ट नहीं पहुंच रहे थे। फिलहाल कोर्ट ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है।
यह भी पढ़ें
CG Congress protest: मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं…हिम्मत है तो कांग्रेस-भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट कराएं, CBI जांच भी हो
यूनिवर्सिटी घेराव के दौरान हुई थी जमकर तोड़फोड़
छात्रों की मांग को लेजर एनएसयूआइ के बैनर तले अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का छात्रों ने घेराव किया था। छात्र आंदोलन की अगुवाई एनएसयूआइ के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने की थी। आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था जिसके चलते एनएसयूआइ के पदाधिकारी (MLA Devendra Yadav) व छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी। सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और शासकीय कामकाज में बाधा उतपन्न करने जैसे कई मामले में पुलिस ने देवेंद्र यादव सहित आधा दर्जन छात्र नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेसी बोले- बलौदा बाजार हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने शनिवार को गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। सभा में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि 10 जून को हुई बलौदा बाजार हिंसा से विधायक व किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कोई लेना-देना नहीं है। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं…हिम्मत है तो कांग्रेस-भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट कराएं, CBI जांच भी हो बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने CBI जांच की मांग की है। यहां पढ़े पूरी खबर…