बिलासपुर

नाबालिग हाेने के कारण घर वालों ने 4 महीने के लिए टाली शादी तो घर से हुई फरार, अपहरण के केस में लड़का गया जेल

परिवार वालों ने आपसी सहमति से शादी को चार महीने के लिए टाल दिया और ये तय हुआ कि लड़की जब बालिग़ हो जाएगी तो दोनों की शादी करवा देंगे। दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे।

बिलासपुरFeb 07, 2020 / 03:47 pm

Karunakant Chaubey

नाबालिग हाेने के कारण घर वालों ने 4 महीने के लिए टाली शादी तो घर से हुई फरार, अपहरण के केस में लड़का गया जेल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किशोरी अचानक अपने घर से गायब हो गयी। घर वालों से उसे ढूंढ़ने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। थक हार कर घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने जब जांच की तो बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया।

डच गुलाब से टच करेंगे अपनी वैलेंटाइन का हार्ट, 7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक

दरअसल चार माह पहले हिर्री क्षेत्र के ग्राम बेलमुंडी के रहने वाले एक युवक की शादी के लिए उसके परिजन रतनपुर इलाके की एक लड़की को देखने गए थे। लड़का लड़की ने एक दूसरे को पसंद कर अपनी सहमति दे दी। इसीबीच पता चला कि लड़की अभी नाबालिग है।

ऐसे में परिवार वालों ने आपसी सहमति से शादी को चार महीने के लिए टाल दिया और ये तय हुआ कि लड़की जब बालिग़ हो जाएगी तो दोनों की शादी करवा देंगे। दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे। दोनों एक दूसरे से अब दूर नहीं रहना चाहते थे इसीलिए बिना किसी को बताये लड़की घर से भाग गयी।

पुलिस ने लापता होने के चार दिन बाद लड़की को लड़के के घर से बरामद कर लिया। लड़की ने पुलिस को बयान भी दिया की वह अपनी मर्जी से गयी थी लेकिन उसके नाबालिग होने कारण लड़के को जेल भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि जब वह जेल से रिहा हो जाएगा तो उसकी शादी करवा देंगे।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर और मेयर ने एक साथ उड़ाई यातायात नियमो की धज्जियाँ, आईटीएमएस तहत फिर भी नहीं कटा चालान

Hindi News / Bilaspur / नाबालिग हाेने के कारण घर वालों ने 4 महीने के लिए टाली शादी तो घर से हुई फरार, अपहरण के केस में लड़का गया जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.