मैग्नेटो माल रायपुर में कार्यालय होना बताया। झांसे में आकर निहार रंजन रायपुर पहुंचे व बातों बातों में पता चला एडमिशन के लिए 35 लाख रुपए लगने की बात कही। पीड़ित ने झांसे में आकर कल्पतरू दास, राजेश दास व संजय कुमार दास, मयूरी चटर्जी व आदर्श मिश्रा के कहने पर विभिन्न किस्त में 15 लाख 50 हजार रुपए दे दिया। रुपए देने के बाद भी एडमिशन लिस्ट में नाम न आने पर ठगी का एहसास हुआ और सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।