बिलासपुर

अमित जोगी ने वीडियो शेयर कर निर्वाचन आयोग से की शिकायत, प्रभारी मंत्री और कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

– मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) में राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज – अमित जोगी (Amit Jogi) ने कांग्रेस (Congress) पर लगाया सत्ता का दुरुपयोग का आरोप

बिलासपुरOct 05, 2020 / 08:20 pm

Ashish Gupta

बिलासपुर. मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janta Congress Chhattisgarh) के नेता पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) ने आरोप लगाया है कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस द्वारा मरवाही विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है और खुलेआम गांवों में साड़ियां और शॉल बांटी जा रही है।
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों ने सरकारी डॉक्टरों पर जताया भरोसा, ये है बड़ी वजह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अमित जोगी ने बताया है कि मरवाही के बगरार के आश्रित ग्राम झिरियाटोला में जिले के प्रभारी मंत्री के करीबी की गाड़ी सीजी 12 एजेड 0506 पहुंची जिसमें साड़ियां और शॉल लादी गई थी और इन्हें कांग्रेसियों द्वारा दिन-दहाड़े बिना खौफ घर-घर बांटा जा रहा है। ऐसा मरवाही के लगभग सभी गांवों में हो रहा है।
149 रुपए का खाना किया ऑनलाइन आर्डर और अकाउंट से कट गए 65 हजार

अमित जोगी ने कहा कि जब घोषणायें काम नहीं आई तो साड़ी और शॉल का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन मरवाही के लोग बिकाऊ नहीं है। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। जोगी ने बताया कि इस वीडियो को निर्वाचन आयोग को शेयर कर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Bilaspur / अमित जोगी ने वीडियो शेयर कर निर्वाचन आयोग से की शिकायत, प्रभारी मंत्री और कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.