बिलासपुर

दर्दनाक: मामा ने महज 60 रुपये के लिए ब्लेड से काट दिया भांजे का गला

रास्ते में लगभग 9.30 बजे उसका मामा उससे मिला और उससे शराब पीने के लिए 60 रुपये मांगने लगा। कबीर ने कहा की अभी उसके पास पैसे नहीं है। उसकी इस बात से उसका मामा भड़क गया ।

बिलासपुरOct 03, 2019 / 07:08 pm

Karunakant Chaubey

दर्दनाक: मामा ने महज 60 रुपये के लिए ब्लेड से काट दिया भांजे का गला

बिलासपुर. तेजी से बदल रही इस दुनिया में कौन कब क्या करेगा इसका अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है। कई सारे रिसर्च बताते हैं की बाहरी लोगों से ज्यादा हमे अपने लोगों से है। आज ऐसी परिस्थितियां हो गयी हैं कि आपके आस-पास का सामान्य व्यक्ति भी जरा सी बता में आपकी जान लेने पर आमादा हो सकता है।

अध्यापिका तीन दिनों से नहीं जा रही थी स्कूल, घर का दरवाजा तोडा तो लटक रही थी मां-बेटी की लाश

ऐसी ही एक घटना बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आयी है। जानकारी के अनुसार तालापारा संजय नगर के रहने वाले अजय चौहान ऑटो चलाने का काम करता है। मंगलवार को उसका भांजा कबीर व्यापार विहार स्थित शराब की दूकान से शराब पी कर लौट रहा था।

गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तारा-तार, उनके साथ करते से ये घिनौनी हरकत

रास्ते में लगभग 9.30 बजे उसका मामा उससे मिला और उससे शराब पीने के लिए 60 रुपये मांगने लगा। कबीर ने कहा की अभी उसके पास पैसे नहीं है। उसकी इस बात से उसका मामा भड़क गया और उसे गाली देने के साथ ही हाथ में पहले हुए कड़े से उसके सर पर मार दिया।

OLX पर इस फर्जी सेना के जवान से बच के रहना, छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश में लगा चुका है चुना

इस घटना के बाद कबीर घर वापस आ गया। बाद में मिनीमाता नगर के स्थित कबीर के घर आकर उसके मामा अजय ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया।हालाँकि उसके वार से कबीर किसी तरह बचा गया। इसके बाद अजय ने कबीर को धमकी दी और चला गया।

मालिश करवाने गया महिला के घर, बेटी को अकेला पाकर रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर ने कर दी गन्दी हरकत

घायल कबीर ने नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के शिकायत के आधार पर उसके मामा के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bilaspur / दर्दनाक: मामा ने महज 60 रुपये के लिए ब्लेड से काट दिया भांजे का गला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.