संस्कृत भाषा में एमए की शिक्षा प्राप्त की है। बिलासपुर में संस्कृत की विदुषी डॉ.पुष्पा दीक्षित से संस्कृत व्याकरण का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। 1 माह यहां रहकर संस्कृत की शिक्षा प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इस भाषा को बचाए रखना होगा। संस्कृत (sanskrit alphabet) के प्रति अलग लगाव है इस वजह से यहां पर शिक्षा ले रहे है।
मातृभाषाओं को पढ़ाई में महत्व देने का कर रहे प्रयास
गंधार कुलकर्णी ने बताया कि सभी भाषा का महत्व है। जिस तरह से संस्कृत से संस्कृति बनती है उसी तरह से मातृभाषा का ज्ञान बच्चों को होना चाहिए। सभी मातृभाषाओं का महत्व बताने के 175 से अधिक संस्थान में पहुंचे। वहां पर जाकर भाषाओं का ज्ञान देने के लिए चर्चा की।
गंधार कुलकर्णी ने बताया कि सभी भाषा का महत्व है। जिस तरह से संस्कृत से संस्कृति बनती है उसी तरह से मातृभाषा का ज्ञान बच्चों को होना चाहिए। सभी मातृभाषाओं का महत्व बताने के 175 से अधिक संस्थान में पहुंचे। वहां पर जाकर भाषाओं का ज्ञान देने के लिए चर्चा की।
1 जुलाई 2018 से शुरू हुआ है सफर
गंधार कुलकर्णी का 1 जुलाई 2018 से साइकिल पर डोमनीवली मुंबई से शुरू हुआ है सफर। अभी तक 18 हजार 4 सौ किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। अब 24वां राज्य छत्तीसगढ़ है जहां पर बिलासपुर पहुंचे है। इसके बाद वे अन्य राज्यों के भ्रमण के लिए जाएंगे। इनकी यात्रा 14 अगस्त को पूरी हो जाएगी।
गंधार कुलकर्णी का 1 जुलाई 2018 से साइकिल पर डोमनीवली मुंबई से शुरू हुआ है सफर। अभी तक 18 हजार 4 सौ किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। अब 24वां राज्य छत्तीसगढ़ है जहां पर बिलासपुर पहुंचे है। इसके बाद वे अन्य राज्यों के भ्रमण के लिए जाएंगे। इनकी यात्रा 14 अगस्त को पूरी हो जाएगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.