इस पर पायलेट ने झल्लाकर उसे पूछताछ केंद्र में जाकर पूछने के लिए कह दिया। इसे लेकर यात्री व पायलेट के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ देर बाद उनमें झूमाझटकी होने लगी। इसमें सहायक लोको पायलेट भी कूद पड़े। हालांकि किसी को भी चोट नहीं आई, लेकिन झगड़ा होता देख वहां यात्रियों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
डिप्टी एसएस ने दी सूचना : रेलवे के डिप्टी एसएस ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर दूसरी ओर तैनात आरपीएफ व पोस्ट से अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। ट्रेन के पायलेट ने कोई शिकायत नहीं की और वह ट्रेन को लेकर निर्धारित समय पर रवाना हो गया। वहीं आरपीएफ युवक को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट ले आई। वहां उन्होंने युवक से पूरा मामला जानकर उससे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने की बात कहते हुए जीआरपी भेज दिया। लेकिन युवक ने भी कोई शिकायत नहीं की। इसके बाद युवक रात वाली गाड़ी से रायपुर के लिए रवाना हो गया।
डिप्टी एसएस ने दी सूचना : रेलवे के डिप्टी एसएस ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर दूसरी ओर तैनात आरपीएफ व पोस्ट से अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। ट्रेन के पायलेट ने कोई शिकायत नहीं की और वह ट्रेन को लेकर निर्धारित समय पर रवाना हो गया। वहीं आरपीएफ युवक को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट ले आई। वहां उन्होंने युवक से पूरा मामला जानकर उससे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने की बात कहते हुए जीआरपी भेज दिया। लेकिन युवक ने भी कोई शिकायत नहीं की। इसके बाद युवक रात वाली गाड़ी से रायपुर के लिए रवाना हो गया।