बिलासपुर

गुस्से में आकर लोको पायलेट ने कर दी यात्री की पिटाई, वीडियो में देखें क्या हैं मामला

युवक कुछ देर बाद फिर से पहुंचकर ट्रेन के छूटने का समय पूछने लगा।

बिलासपुरOct 05, 2017 / 04:30 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर . बुधवार की शाम बिलासपुर से रायपुर जाने वाली 68719 मेमू के लोको पॉयलेट (ड्राइवर) और यात्री के बीच प्लेटफॉर्म में मारपीट हो गई। दरअसल वह यात्री बार-बार पायलेट के पास जाकर ये पूछ रहा था कि ट्रेन कब रवाना होगी। इससे खिसियाए पायलेट ने उसे कुछ ऐसा कहा, कि दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची, और दोनों को अलग किया। आरपीएफ यात्री को थाने ले आई, और ट्रेन अपने समय पर रायपुर के लिए रवाना हो गई। शाम पौने 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रतिदिन जाने वाली मेमू बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी। ट्रेन के लोको पायलेट और सहायक लोको पायलेट इंजन पर सवार थे। शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रायपुर जाने के लिए खड़ा रायपुर का अमन अग्रवाल पायलेट के पास पहुंचा और ट्रेन के रवाना होने का समय पूछने लगा। पायलेट ने युवक को बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पौने 5 बजे स्टेशन से छूटेगी। युवक कुछ देर बाद फिर से पहुंचकर ट्रेन के छूटने का समय पूछने लगा।
इस पर पायलेट ने झल्लाकर उसे पूछताछ केंद्र में जाकर पूछने के लिए कह दिया। इसे लेकर यात्री व पायलेट के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ देर बाद उनमें झूमाझटकी होने लगी। इसमें सहायक लोको पायलेट भी कूद पड़े। हालांकि किसी को भी चोट नहीं आई, लेकिन झगड़ा होता देख वहां यात्रियों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
डिप्टी एसएस ने दी सूचना : रेलवे के डिप्टी एसएस ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर दूसरी ओर तैनात आरपीएफ व पोस्ट से अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। ट्रेन के पायलेट ने कोई शिकायत नहीं की और वह ट्रेन को लेकर निर्धारित समय पर रवाना हो गया। वहीं आरपीएफ युवक को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट ले आई। वहां उन्होंने युवक से पूरा मामला जानकर उससे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने की बात कहते हुए जीआरपी भेज दिया। लेकिन युवक ने भी कोई शिकायत नहीं की। इसके बाद युवक रात वाली गाड़ी से रायपुर के लिए रवाना हो गया।

Hindi News / Bilaspur / गुस्से में आकर लोको पायलेट ने कर दी यात्री की पिटाई, वीडियो में देखें क्या हैं मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.