यह भी पढ़ें
Diwali 2023: धान से बने झूमर व दीये की बिक्री बढ़ी, 50-100 रुपए में बच्चों के लिए खास गुल्लक वाला रसोई गैस सिलेंडर
अधिकतर युवा नेताओं का मानना है कि सोच और सेवा के लिए किसी ड्रेस की जरूरत नहीं है। यदि मन से जनता के साथ जुड़े हैं, तो उन्हें कुर्ता-पजामा या जींस-शर्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जरूरत है तो कुछ अलग और नए तरीके से लोगों की सेवा करने की है। इधर भाजपा, कांग्रेस, आप और जोगी कांग्रेस की युवा महिला नेत्रियां भी जींस-कुर्ते में लोगों की सेवा कर रही हैं। कांग्रेस की प्रभारी सहित कई नेत्रियों को भी कुर्ती-जींस में देखा जा रहा है। साड़ी में भी नजर आ रही हैं। यह भी पढ़ें
Crime News: ट्रक में लोड सामान चुरा रहे थे बदमाश, ड्राइवर की नींद खुलने पर कर दी थी हत्या
नेता जी बोले- कपड़ा नहीं काम है महत्वपूर्णभाजपा नेता और विधायक रजनीश सिंह का कहना है कि पहले के दौर में नेता धोती-कुर्ता में दिखते थे, लेकिन अब का दौर ऐसा नहीं है। उनका मानना है कि घोती-कुर्ता और कुर्ता-पाजामा से नेता की पहचान नहीं है, पहचान उसके काम से है। उन्होंने बताया कि संगठनों के कई पदों पर रह चुके हैं, लेकिन हमेशा ही सामान्य तौर पर पैंट-शर्ट ही पहन रहे हैं। आगे भी ऐसा कोई विचार नहीं रखते हैं। सेवा कार्य केे लिए अब किसी ड्रेस कोड की जरूरत नहीं रह गई है।