बिलासपुर

मरवाही उपचुनाव: कोटा विधायक पहुंचीं जनता के बीच, मांगा जोगी परिवार के लिए न्याय

– मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll): निमधा और सिवनी के साप्ताहिक बाजार में शुरू किया अभियान- जोगी की आत्मकथा ‘सपनों का सपनों का सौदागर’ की प्रतियां भेंट कर लोगों को सुनाई आपबीती

बिलासपुरOct 19, 2020 / 11:32 pm

Ashish Gupta

बिलासपुर. मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) से बाहर होने के बाद जोगी परिवार जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है। कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सिवनी, निमधा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर अपने पति स्व. अजीत जोगी पर लिखी आत्मकथा ‘सपनों का सौदागर’ की पुस्तकें दुर्गा मां के चरणों में अर्पित किया और वहां उपस्थित ग्रामिणों को सप्रेम भेंट किया।
इस अवसर रेणु जोगी ने कहा कि स्वर्गीय जोगी मरवाही को अपना परिवार मानते थे और उनके जाने के बाद हमारा जोगी परिवार अमित-ऋचा स्वर्गीय जोगी के बताए रास्ते पर चलते हुए मरवाही की जनता का कमिया बनकर सेवा करते रहेंगे। वर्तमान चुनाव में हमारे साथ छल करके अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन को निरस्त करने के कारण जोगी परिवार इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले पा रहा है। लेकिन हमारे साथ जो अन्याय हुआ है, उसका न्याय मरवाही की जनता हमारे परिवार को देगी इसलिए हम सबसे बड़ी जनता की अदालत में न्याय की अपेक्षा करते हैं और हमें पूरा विश्वास है मरवाही की जनता हमें न्याय देगी।

Hindi News / Bilaspur / मरवाही उपचुनाव: कोटा विधायक पहुंचीं जनता के बीच, मांगा जोगी परिवार के लिए न्याय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.