इधर नाबालिग को युवक उठाकर मरीमाई मंदिर के पास अंधेरे में ले जाकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान पवन को उसकी दोस्त (छात्रा) ने फोन किया तो पवन बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। इसके बाद युवकों ने उसके मोबाइल का स्वीच ऑफ कर दिया। परिजन पुलिस बल के साथ मरीमाई मंदिर पहुंचे परंतु वहां कोई नहीं मिला। पुलिस तक बात पहुंचने से भयभीत आरोपी पवन को छोड़कर भाग निकले। रेलवे क्षेत्र से युवक दौड़ते हुए बदहवास अपने घर की तरफ दौड़ा, तभी लड़के की बहन ने मोबाइल पर कॉल कर उससे पूछताछ की तो उसने पुराने हाईकोर्ट के सामने होना बताया। परिजन पुराने हाईकोर्ट के पास से पवन को तारबाहर थाना लेकर पहुंचे जहां उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नामजद आरोपी बापूनगर निवासी विनय मलिक और सनी समेत करीब दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।