बिलासपुर

मंत्री कवासी लखमा ने उद्योग के लिये आबंटित जमीन पर अन्य व्यवसाय संचालित करने की जांच करने के दिए आदेश, इन नए उद्योगों के स्थापना की भी कर दी घोषणा

उद्योग मंत्री (industrial minister of chhattisgarh) कवासी लखमा (kawasi lakhma minister) ने ली समीक्षा बैठक

बिलासपुरJul 09, 2019 / 06:33 pm

Saurabh Tiwari

मंत्री कवासी लखमा ने उद्योग के लिये आबंटित जमीन पर अन्य व्यवसाय संचालित करने की जांच करने के दिए आदेश, इन नए उद्योगों के स्थापना की भी कर दी घोषणा

बिलासपुर। वाणिज्यिक कर (आबकारी) (abkari vibhag chhattisgarh) , वाणिज्यिक एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा (excise minister chhattisgarh) ने आज मंथन सभाकक्ष में बिलासपुर और सरगुजा संभाग स्तरीय उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लखमा (kawasi lakhma minister) ने उद्योगों के लिये आबंटित जमीन पर अन्य व्यवसाय संचालित करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच के लिये समिति गठित की जायेगी और दो माह के अंदर समिति जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जिन लोगों ने उद्योग के लिये जमीन आबंटित कराई है लेकिन लंबे समय तक उद्योग नहीं लगाया उनकी जमीन का आबंटन तुरंत निरस्त किया जाये। (directorate of industries chhattisgarh)
READ MORE – भाभी की आबरू से खेल गया देवर, महीनों से कर रहा था दुष्कर्म

एक माह में करें फ़ूड पार्क की ज़मीन चिन्हांकित (mega projects in chhattisgarh)
मंत्री लखमा ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को एक माह के अंदर फूड पार्क के लिये जमीन चिन्हित कर जानकारी भेजने के निर्देश दिये। लखमा ने निर्देश दिये कि रोजगार मेला लगाकर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें। स्वरोजगार के लिये प्राप्त हुये ऋण के आवेदनों को बैंको को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में बिलासपुर जिले ने अच्छा कार्य किया है। इसके लिये कलेक्टर बधाई के पात्र है। श्री लखमा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी के बारे में आवेदकों को जानकारी दें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे आवेदकों का तय समय-सीमा में कार्य हो सके। बैठक के दौरान मंत्री लखमा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। यदि उद्योगों के काम में गति आयेगी तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
READ MORE – अंडरब्रिज से जाने के चक्कर में एक कार पलटी, उद्घाटन का इंतज़ार न करके खोल देते ओवरब्रिज तो नहीं होता ये हादसा

नए उद्योगों की होगी स्थापना
बैठक में नये उद्योगों की स्थापना (upcoming industries in chhattisgarh) , नये फूड पार्क की स्थापना के लिये भूमि चयन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के पालन की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, प्रमख सचिव वाणिज्य उद्योग श्री मनोज पिंगुआ, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री अरूण प्रसाद, संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग एवं बिलासपुर, सरगुजा संभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
CLICK HERE FOR LATEST NEWS

Hindi News / Bilaspur / मंत्री कवासी लखमा ने उद्योग के लिये आबंटित जमीन पर अन्य व्यवसाय संचालित करने की जांच करने के दिए आदेश, इन नए उद्योगों के स्थापना की भी कर दी घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.