बिलासपुर

कटघोरा ने झकझोरा: शहर का तालापारा सील, रतनपुर इलाके में हड़कंप

कटघोरा में कोरोना के नौ केस मिलने के बाद बिलासपुर शहर और रतनपुर में हड़कंप का आलम है। कटघोरा कनेक्शन के कारण बिलासपुर का तालापारा इलाका सील कर दिया गया है वहीं रतनपुर में गुरुवार की रात धारा 144 का उल्लंघन कर जुना मस्जीद में जमा 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है वहीं रतनपुर से कटघोरा गई बारात व दावते वलीमा की घटना से प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अधिकारियों का दल शुक्रवार को रतनपुर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।

बिलासपुरApr 11, 2020 / 11:41 am

yogesh vishwakarma

कटघोरा ने झकझोरा: शहर का तालापारा सील, रतनपुर इलाके में हड़कंप

कटघोरा कनेक्शन के चलते तालापारा किया गया सील, 16 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, रतनपुर से कटघोरा गई थी बारात, वापस रतनपुर में आयोजित हुआ वलीमा
बिलासपुर. कटघोरा में कोरोना पॉजेटिव आने के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति है। हाल के दिनों में कटघोरा से शहर लौटे लोगो को ढूंढ-ढूंढ कर उनकी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले ने तो अमले का होश उड़ा दिया है जब उन्हें ये पता चला कि जो 7 लोग कटघोरा में संक्रमित पाए गए है उन्हीं में से एक बुजुर्ग के बेटी और दामाद तालापारा में रहते हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिलने के बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे इलाके को सील कर दिया है। तैयबा चौक के पास रहने वाले परिवार के अलावा उनके किराएदारों को भी संदिग्ध मानते हुए 21 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल यह इलाका अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि तालापारा में रहने वाला यह दंपत्ति 20 या 22 दिन पहले कटघोरा गया था । इस अतिव्यस्त व भीड़-भाड़ वाले इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है और डर के मारे कोई भी घर से नहीं निकल रहा। फिलहाल पूरे इलाके की बैरिकेटिंग कर दी गई है और पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
जूनी लाइन में भी लोगो को किया गया होम आइसोलेट
तालापारा की तरह जूनी लाइन इलाके में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों से संपर्क में आने वालों को होम आइसोलेट किया गया है। लगातार जानकारी मिल रही है कि कटघोरा से लोग इस बीच बिलासपुर के लोगों से संपर्क में रहे हैं। उन सब का पता लगाया जा रहा है। वहीं आम लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि अगर पिछले 20- 22 दिनों में उनका कटघोरा के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क हुआ है, या वे कटघोरा गए हैं या उनके यहां कोई आया है, तो वे इसकी जानकारी छुपाने की बजाए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दें ।
संदिग्ध पूर्व एल्डरमैन का शहर आने की चर्चा
कोरोना संक्रमण से घबराएं लोगो की चिंता इस से बढ़ी हुई है कि कटघोरा का एक कोरोना संदिग्ध पूर्व एल्डरमैन और भाजपा नेता भी इस बीच बिलासपुर आया था और उसने कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की है। हलंाकि संबंधित की जांच हुई है और सैंपल भेजा गया है रिपोर्ट अभी नहीं आई है। कुल मिलाकर प्रदेश के हॉटस्पॉट कटघोरा का कनेक्शन बिलासपुर से मिलने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।

Hindi News / Bilaspur / कटघोरा ने झकझोरा: शहर का तालापारा सील, रतनपुर इलाके में हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.