महाप्रभु के दर्शन व पूजन के लिए मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब उमड़ा (rath yatra history) । श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा उत्सव गुरुवार को आयोजित की गई। रथयात्रा के पूर्व मंदिर में वैदिक विधियों से महाप्रभु की पूजा-अर्चना व भोग अर्पित करने का कार्य किया गया । इसके बाद विधिविधान से महाप्रभु की रथयात्रा दोपहर 2 बजे शुरू हुई । रथयात्रा में छेरा पहरा की रस्म पीके जेना के द्वारा राजा के रूप में किया गया । इसके बाद रथ की रस्सी खींचते हुए भक्त महाप्रभु को नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम तक मौसी गुंडिचा के घर उडिया स्कूल मैदान के लिए निकल गए ।
गुरुवार को आयोजित रथ यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी , महाप्रभु के भक्त व भाजपा नेता अमर अग्रवाल शामिल हुए। आपको बता दें की बुधवार को मंदिर में रथ प्रतिष्ठा की विधि शाम में 6 बजे पूरी की गई। कार्यक्रम की तैयारी में पीके सामंतराय, आरआर स्वाइन, गजेन्द्र प्रसाद दास, एस बेहरा, एमके मोहंती, डी नायक, एस गोंडा, बीडी पलाई, आरसी प्रधान, आरके पात्रा, डी कर, एसएस मोहंती सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व सदस्य जुटे है।
इन रास्त्रों से गुजरेगा रथ
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। जो श्री मंदिर से छेरा पहरा की रस्म के बाद शुरू हुआ । उसके बाद तितली चौक, रेलवे स्टेशन बंगलायार्ड, बड़ा गिरजा चौक, तारबाहर चौक, शिव टॉकिज चौक, गांधी चौक, जगमल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, न्यू जीएम ऑफिस, मां काली मंदिर होते हुए मौसी मां के मंदिर उडिय़ा स्कूल पहुंचेगी।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। जो श्री मंदिर से छेरा पहरा की रस्म के बाद शुरू हुआ । उसके बाद तितली चौक, रेलवे स्टेशन बंगलायार्ड, बड़ा गिरजा चौक, तारबाहर चौक, शिव टॉकिज चौक, गांधी चौक, जगमल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, न्यू जीएम ऑफिस, मां काली मंदिर होते हुए मौसी मां के मंदिर उडिय़ा स्कूल पहुंचेगी।
9 दिनों तक रहेंगे मौसी के घर
महाप्रभु जगन्नाथ मौसी मां गुंडिचा के घर नौ दिनों तक रहेंगे। मेहमान के रूप में उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। साथ ही हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम व पूजन विधि पूरी की जाएगी।
महाप्रभु जगन्नाथ मौसी मां गुंडिचा के घर नौ दिनों तक रहेंगे। मेहमान के रूप में उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। साथ ही हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम व पूजन विधि पूरी की जाएगी।
अन्य ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें (jagannath yatra video) (jagannath yatra photo gallery)