आगामी दिनों में तापमान में और बड़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। रविवार को सुबह 7 बजे से ही तेज धूप की चुभन लोगों को महसूस होने लगी। इसके बाद तो शाम तक बाहर निकलने में लोगों के पसीने छूटते रहे। रात में भी राहत नहीं मिली। गर्मी हवाओं के चलते स्थिति यह रही कि न अंदर रहते बन रहा था और न ही बाहर।
पंखा चलाने पर तो जैसे लू चल रही थी, लिहाजा घर या दफ्तरों में रहने वाले कूलर, एसी के पास ही ठहरे रहे। रात मेें भी यही स्थिति रही। इधर दोपहर 12 बजने के बाद शहर के बाजार भी सूने पड़ गए तो सड़कें वीरान नजर आने लगीं। इधर मौसम विभान ने आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री पार करने की आशंका जताई है। इससे गर्मी से और ज्यादा परेशानी होगी।
छिटपुट बारिश के साथ अंधड़ का अनुमान…
IMD Update’s : मौसम विभाग ने 6 मई यानी सोमवार को राज्य में कुछ स्थानों में अंधड़ के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना जताई है। संभवत: इससे उन स्थानों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।