बिलासपुर

Indian Railway: टाटानगर एक्सप्रेस 29 से चार दिनों के लिए रद्द, तीन ट्रेनें देरी से होंगी रवाना

Indian Railway: बिलासपुर जिले में दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक लिया जाएगा।

बिलासपुरDec 27, 2024 / 01:00 pm

Shradha Jaiswal

Indian Railways

Indian Railway: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते गाड़ी संया 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 दिसबर और 31 दिसबर को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railway provides these 7 facilities absolutely free! You might not know about them

Indian Railway: तीन देरी से होंगी रवाना

इसके साथ ही गाड़ी संया 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 29 दिसबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को टाटानगर से रवाना नहीं होगी। इसके अलावा 28 दिसबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
इसी दिन सिंकदराबाद जंक्शन से रवाना होने वाली 17001 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 दिसबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउत बिहार एक्सप्रेस तय समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / Indian Railway: टाटानगर एक्सप्रेस 29 से चार दिनों के लिए रद्द, तीन ट्रेनें देरी से होंगी रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.