बिलासपुर

Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, रेलवे ने जारी सूची और टाइम

Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्यों में स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दे रही है। वहीं अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है..

बिलासपुरOct 24, 2024 / 06:28 pm

चंदू निर्मलकर

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। इस वर्ष भारतीय रेल द्वारा 7350 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत, दुर्गा पूजा के दौरान 2 स्पेशल ट्रेनें (गोंदिया-सांतरागाछी) चलाई गई थीं।

Indian Railway: नहीं होना पड़ेगा परेशान

Indian Railway: दीपावली और छठ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए परेशान नहीं होनी पड़ेगी। इस वर्ष रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संया में 64 % की वृद्धि की है। पिछले वर्ष 4429 फेरे लगाए गए थे, जबकि इस वर्ष प्रति दिन लगभग 120 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: दिवाली-छठ में जाने के लिए नहीं मिल रही कन्फर्म सीट, ट्रेनों में भीड़ से यात्रियों को हो रही दिक्कत

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल (03 व 04 नवंबर)

08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (04 व 05 नवंबर )

08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल (03 व 04 नवंबर)
08898 पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (04 व 05 नवंबर)

Hindi News / Bilaspur / Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, रेलवे ने जारी सूची और टाइम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.