Indian Railway: नहीं होना पड़ेगा परेशान
Indian Railway: दीपावली और छठ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए परेशान नहीं होनी पड़ेगी। इस वर्ष रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संया में 64 % की वृद्धि की है। पिछले वर्ष 4429 फेरे लगाए गए थे, जबकि इस वर्ष प्रति दिन लगभग 120 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Indian Railway: दिवाली-छठ में जाने के लिए नहीं मिल रही कन्फर्म सीट, ट्रेनों में भीड़ से यात्रियों को हो रही दिक्कत
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल (03 व 04 नवंबर) 08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (04 व 05 नवंबर ) 08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल (03 व 04 नवंबर) 08898 पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (04 व 05 नवंबर)