268 आंगनबाड़ी केंद्रों को गैस वितरण
बिलासपुर . नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने सोमवार को यहां देवकीनंदन सभागृह में 268 आंगनबाड़ी केंद्रों को एलपीजी कनेक्शन वितरित किए । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भारी कमी आई है। राज्य में कुपोषण के दर में भी काफी गिरावट आई है जिसका श्रेय आंगनबाड़ी केंद्रों को जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रही हैं।
छोटे.छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में घर जैसा ही माहौल दिया जा रहा है। भारत के आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकुशलता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। राज्य बनने से पहले हालात बहुत अच्छे नहीं थे। लेकिन शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा एवं आधारभूत संरचना में बहुत अच्छी स्थिति में है। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,महिला पर्यवेक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर किशोर राय, महिला बाल विकास अधिकारी सुरेश सिंह, समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
बिलासपुर . नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने सोमवार को यहां देवकीनंदन सभागृह में 268 आंगनबाड़ी केंद्रों को एलपीजी कनेक्शन वितरित किए । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भारी कमी आई है। राज्य में कुपोषण के दर में भी काफी गिरावट आई है जिसका श्रेय आंगनबाड़ी केंद्रों को जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रही हैं।
छोटे.छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में घर जैसा ही माहौल दिया जा रहा है। भारत के आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकुशलता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। राज्य बनने से पहले हालात बहुत अच्छे नहीं थे। लेकिन शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा एवं आधारभूत संरचना में बहुत अच्छी स्थिति में है। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,महिला पर्यवेक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर किशोर राय, महिला बाल विकास अधिकारी सुरेश सिंह, समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।