बिलासपुर

IMD Weather Forecast : 3 नए भयंकर चक्रवात एक्टिव, थोड़ी देर में शुरू होगा खतरनाक बारिश दौर, imd का सबसे बड़ा रेड अलर्ट

Imd weather Update : मानसून द्रोणिका( weather alert) के कोंडागांव के ऊपर से गुजरने और दक्षिण छग के ऊपर( weather update ) चक्रीय चक्रवाती घेरा होने के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ के ( weather forecast) कई क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।

बिलासपुरJul 23, 2023 / 09:36 pm

Aakash Dwivedi

,

बिलासपुर. मानसून द्रोणिका के कोंडागांव के ऊपर से गुजरने और दक्षिण छग के ऊपर चक्रीय चक्रवाती घेरा होने के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update : सुपर cyclone एक्टिव करा रहा नया सिस्टम, अब से 5 दिन मूसलाधार बारिश का red अलर्ट

शनिवार को शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप-छांव का क्रम चला। शाम को मौसम बदला और आकाश मेघमय होने के साथ हल्की बारिश हुई। इससे शहर के तापमान में गिरावट आई। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर धूप-छांव का दौर चलने के कारण उसम और गर्मी से लोेग हलाकान रहे। इधर रेगुलर बारिश न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं। बुआई पूरी होने के बाद अब रोपा लगाने के लिए किसानों को अच्छी बारिश होने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें :

कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका जैसलेमर, दौसा, रतलाम, बैतूल, चन्द्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर से होते हुए अंडमान सागर तक फैली है। 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
शहरों के तापमान

रायपुर 32.2

बिलासपुर 33.2

पेंड्रा 31.5

अंबिकापुर 30.7

जगदलपुर 27.6

दुर्ग 29.6

राजनांदगांव 33.0

Hindi News / Bilaspur / IMD Weather Forecast : 3 नए भयंकर चक्रवात एक्टिव, थोड़ी देर में शुरू होगा खतरनाक बारिश दौर, imd का सबसे बड़ा रेड अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.