आईजी दीपांशु काबरा व एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने व हर पीडि़त व्यक्ति की सहायता को लेकर मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। आईजी व एसपी ने ऑनलाइन शिकायत, एंट्री, रोजनामचा एंट्री व अन्य संधारण सीसीटीएनएस योजना के माध्यम से ऑनलाइन करने, थानों की साफ सफाई व सामग्रियों का उचित रखरखाव, परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही हरे भरे पेड़ व घास लगा हरियाली युक्त बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रवेश करने वालों को सड़क किनारे बने चकरभाठा व हिर्री थाने को जिले के मॉडल थाने के रूप में डेवलप करने की योजना भी है।