बिलासपुर

Competition Exam Tips: प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहे तैयारी तो सोशल मीडिया से बनाए दूरी, कलेक्टर अवनीश ने बताए सफलता के टिप्स

Competition Exam Tips: कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रयास के 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों से मिले। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूरी बनाने और लगन के साथ पढ़ाई करने की सीख दी।

बिलासपुरJul 25, 2024 / 05:58 pm

चंदू निर्मलकर

Competition Exam Tips: कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 12वीं कला संकाय में 20 बालक 31 बालिका, वाणिज्य संकाय में 45 बालक 18 बालिका कुल 114 विद्यार्थी, कक्षा 10वीं में 68 बालक 48 बालिका कुल 116 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पिछले वर्ष प्रारंभ हुए अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय में 104 बालिका अध्ययनरत हैं।

Competition Exam Tips: प्रयास के बच्चों से मिले कलेक्टर

कलेक्टर द्वारा कक्षा 10वीं के बालक बालिकाओं द्वारा अध्ययन किए जा रहे विषय के संबंध में प्रश्न पूछे गए। भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, के संबंध में जानकारी ली गई। ( Competition Exam Tips ) कक्षा 10वीं की बालिकाओं को अपने संबंध में जानकारी देते हुए प्रतियोगी परीक्षा के लिए किस प्रकार तैयारी की जानी चाहिए, के संबंध में जानकारी दी गई। बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए सचेत किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Education: स्कूल में बच्चे क्या पढ़ रहे हैं, शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं, एक क्लिक में चलेगा पता… जानिए कैसे

मेहनत और लगन से ही हासिल होगा लक्ष्य

कलेक्टर द्वारा किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए किस प्रकार मेहनत और लगन चाहिए, के संबंध में जानकारी दी गई। सबको समान सुविधा मिलने के बावजूद कोई चयनित होता है, कोई नहीं होता के संबंध में जानकारी दी गई। ( CG Education News ) बच्चों द्वारा खेलकूद के संबंध में चर्चा करने पर कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इनडोर वुड़न बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव भेजने हेतु कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सी.एल. जायसवाल, संस्था में अध्यापन करा रही आउटसोर्सिंग संस्था सी.एल. एजुकेट के संचालक जयेश गुम्बर, डॉ. रनित गुम्बर एवं संस्था के प्रशासकीय अधिकारी डॉ. जी.ए. अश्विनी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bilaspur / Competition Exam Tips: प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहे तैयारी तो सोशल मीडिया से बनाए दूरी, कलेक्टर अवनीश ने बताए सफलता के टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.