शनिवार रात वे वैगनआर कार सीजी 12 एएस 8045 में पत्नी संगीता गुप्ता और मित्र महेन्द्र यादव के साथ बिलासपुर से दीपका वापस जा रहे थे। रात करीब 9 बजे सेंदरी मोपका बाइपास के पास रतनपुर की ओर से आ रहे पिकअप सीजी 10 ए 8104 से कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए (truck hits car one man dead) ।
READ MORE – संपत्ति का ऐसा लालच के ससुराल वालों ने कर दी सारी हदें पार, सास ससुर ने मिलकर खूब पीटा फिर पति ने किया घिनौना काम दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉयल 112 (dial 112) के कर्मचारियों ने तीनों को सिम्स पहुंचा (admitted in CIMS hospital) । उपचार के दौरान व्यासनारायण की मौत हो गई। वहीं संगीता व महेन्द्र का उपचार चल रहा है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।