यह भी पढ़ें: Miscreants list: शहर के ये 3 युवक गुंडा-बदमाश की लिस्ट में शामिल, लगातार कर रहे थे अपराध इसी दौरान, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए रंजन गर्ग वहां पहुंचा और बिना किसी कारण आरक्षक से बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ते-बढ़ते रंजन ने आरक्षक पर पिस्टल लहरा दी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
आरक्षक ने सूझबूझ दिखाते हुए वहां से सुरक्षित निकलते हुए तुरंत तोरवा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और रंजन गर्ग को सार्वजनिक जगह पर हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरी घटना के पीछे किसी प्रकार का पुराना संबंध या विवाद तो नहीं है।