बिलासपुर

Judge Promotion: हाईकोर्ट ने जारी की 72 जिला न्यायाधीशों की प्रमोशन लिस्ट, देखें नाम

Judge Promotion: नियम के तहत जिला न्यायालय में 36 पदों के लिए 72 न्यायाधीशों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। प्रमोशन की लिस्ट जारी होते ही जिला न्यायाधीशों में खुशी की लहर दौड़ गई..

बिलासपुरDec 07, 2024 / 02:19 pm

चंदू निर्मलकर

Judge Promotion: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्ते) नियम के तहत जिला न्यायालय में 36 पदों के लिए 72 न्यायाधीशों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। प्रमोशन की लिस्ट जारी होते ही जिला न्यायाधीशों में खुशी की लहर दौड़ गई। देखिए लिस्ट

72 जिला न्यायाधीशों को मिला प्रमोशन का लाभ

इसमें ताजुद्दीन आसिफ, ओम प्रकाश साहू, सीमा प्रताप चंद्रा, भूपेंद्र कुमार वासनिकर, मोहन सिंह कोरम, मनीष कुमार दुबे, दिग्विजय सिंह, सर्व विजय अग्रवाल, उमेश कुमार उपाध्याय, श्वेता उपाध्याय गौर, जनक कुमार हिडको, एकता अग्रवाल, श्रुति दुबे, डमरूधर चौहान, हरीश चंद्र मिश्रा, देवेन्द्र साहू, चित्रलेखा सोनवानी, विवेक गर्ग, श्वेता श्रीवास्तव।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court News: पैरोल में कैदियों के मामले में हुई सुनवाई, डीजी जेल ने बताया 70 बंदी नहीं लौटे वापस

गीतेश कुमार कौशिक, धीरेन्द्र प्रताप सिंह डांगी, छाया सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, के बाल, हरेंद्र सिंह नाग, समीर कुजूर, रश्मि नेताम, यशोदा नाग, गंगा पटेल, दुलार सिंह निर्मलकर, डायमंड कुमार गिलहरे, बलराम कुमार देवांगन, रूपनारायण पठारे, पंकज आलोक तिर्की, अमित जिंदल, महेश कुमार राज, जनार्दन खरे, जरजेश प्रताप सिंह, प्रियंका अग्रवाल।
हेमंत कुमार रात्रे, अर्चना भास्कर, पवन कुमार अग्रवाल, सुमित कुमार हरस्याना, गिरीश कुमार मांडवी, रविंदर कौर, डा. सुमित कुमार सोनी, राजेश्वरी सूर्यवंशी, आनंद बोरकर, महेश बाबू साहू,निधि शर्मा, सुबोध मिश्रा, साक्षी दीक्षित, जितेंद्र प्रधान, श्याम कुमार साहू, आस्था यादव, पल्लवे रघुवंशी, भूपेश कुमार बसंत, सीमा कंवर।
पंकज दीक्षित, बृजेश राय, शीलू सिंह, चेतना ठाकुर, सुश्री मनीषा ठाकुर, राधेश्याम ध्रुव, अनीता ध्रुव, प्रतिभा मरकाम, शुभदा गोयल, रोज़ेमिन राजेश खाका, नेहा यति मिश्रा, असलम खान, लोकेश कुमार और गुलापन राम यादव के नाम शामिल हैं।

Hindi News / Bilaspur / Judge Promotion: हाईकोर्ट ने जारी की 72 जिला न्यायाधीशों की प्रमोशन लिस्ट, देखें नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.