कोर्ट ने इसी तरह के एक अन्य प्रकरण के साथ जोड़कर मामले की 2 दिसम्बर को सुनवाई रखी है। डभरा थाने में 25 अप्रैल 2024 को धारा 120 बी, 408, 420 का अपराध दर्ज किया था। एफआईआर को चैलेंज करते हुए एक आरोपी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान एक आरोपी अपना पक्ष रखने कोर्ट में स्वयं उपस्थित हुआ।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आज तक प्रकरण की जानकारी आरोपी को नहीं दी गई और कार्रवाई शुरू कर दी। इस पर चीफ जस्टिस ने शासन के अधिवक्ता से कहा कि यह क्या हो रहा है? हर मामले में यही चल रहा है। एसपी, जांच अधिकारी किसी को कोई मतलब नहीं है। साल भर से कई माह से मामलों में जांच ही कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें