scriptDussehra 2024: छत्तीसगढ़ में यहां मिट्टी के रावण का पीट-पीट कर किया जाता हैं वध, कई वर्ष पुरानी है परंपरा | Patrika News
बिलासपुर

Dussehra 2024: छत्तीसगढ़ में यहां मिट्टी के रावण का पीट-पीट कर किया जाता हैं वध, कई वर्ष पुरानी है परंपरा

Dussehra 2024: मुंगेली के गोवर्धन परिवार के द्वारा मिट्टी के बने रावण का सबसे पहले पूजा किया जाता हैं। यादव समाज के द्वारा मिट्टी से बने रावण का लाठी से पीट पीट कर वध किया जाता हैं।

बिलासपुरOct 11, 2024 / 03:12 pm

Love Sonkar

Dussehra 2024
1/6
यादव समाज के द्वारा मिट्टी से बने रावण का लाठी से पीट पीट कर वध किया जाता हैं।
Dussehra 2024
2/6
इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पुणे, नागपुर, बड़ोदरा गुजरात, रायपुर, बिलासपुर से पूरा गोवर्धन परिवार एकत्र होता हैं।
Dussehra 2024
3/6
मुंगेली के गोवर्धन परिवार के द्वारा मिट्टी के बने रावण का सबसे पहले पूजा किया जाता हैं।
Dussehra 2024
4/6
इसकी शुरुआत 1896 में की गई जिसमें आज भी राजा कुंभकार के परिवार द्वारा शुरू से ही इको फ्रैंडली रावण का निर्माण किया जाता हैं।
Dussehra 2024
5/6
यादव समाज के लोगों द्वारा लाठियों से पीट पीट कर मिट्टी के रावण का वध किया जाता हैं।
Dussehra 2024
6/6
यह वर्षो पुरानी परंपरा हैं जिसका आयोजन मुंगेली के वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बीआर साव स्कूल में प्रत्येक वर्ष किया जाता हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Bilaspur / Dussehra 2024: छत्तीसगढ़ में यहां मिट्टी के रावण का पीट-पीट कर किया जाता हैं वध, कई वर्ष पुरानी है परंपरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.