scriptनीम पेड़ में फंदे से झूलते मिली प्रधान आरक्षक की लाश, टहल कर आने की बात कहकर निकले थे घर से | head constable commits suicide in Bilaspur, Google discover news | Patrika News
बिलासपुर

नीम पेड़ में फंदे से झूलते मिली प्रधान आरक्षक की लाश, टहल कर आने की बात कहकर निकले थे घर से

Bilaspur Suicide case: पुलिस के अनुसार मोपका आवासपारा निवासी प्रधान आरक्षक 829 लखन सिंह पिता जयसिंह मेश्राम (53) रात में डयूटी से घर लौट गए थे

बिलासपुरMay 05, 2024 / 07:24 am

चंदू निर्मलकर

cg news, cg hindi news, cg crime news, Latest cg news, chhattisgarh news, chhattisgarh hindi news, chhattisgarh crime news, crime news, Bilaspur crime news, Bilaspur police, Bilaspur Latest news,
Bilaspur Suicide case: सरकंडा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रधान आरक्षक सरकंडा थाने में मालगोदाम के इंचार्ज है। रात लगभग 3 बजे उनकी लाश घर के पीछे नीम पेड़ में फंदे से झूलती मिली। सरकंडा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस के अनुसार मोपका आवासपारा निवासी प्रधान आरक्षक 829 लखन सिंह पिता जयसिंह मेश्राम (53) रात में डयूटी से घर लौट गए थे।

Bilaspur Suicide case: घर नहीं लौटने पर परिजनों ने की खोजबीन

रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद परिजनों को बाहर से टहल कर आने की बात कह कर निकले थे। रात 3 बजे तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने मोपका व सरकंडा थाने में घटना की सूचना दी। प्रधान आरक्षक लापता होने की जानकारी लगते ही सरकंडा पुलिस हरकत में आ गई। काफी तलाश के बाद प्रधान आरक्षक लखन सिंह मेश्राम का शव घर के पीछे नीम के पेड में लटकता हुआ पुलिस को दिखाई दिया। सुबह शव का पंचनामा करने के बाद सरकंडा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और सुबह 8 बजे शव को गृह ग्राम पेंड्रा के लिए रवाना कर दिया। सरकंडा पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

Bilaspur Suicide case: सवाल- थाने में क्या हुआ रात को कि प्रधान आरक्षक ने लगाई फांसी

थाना सूत्रों की माने तो रात में किसी बात को लेकर प्रधान आरक्षक को अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई थी। पूरे स्टाप के सामने फटकार लगने के बाद लखन सिंह मेश्राम काफी दुखी थे। रात में पेट्रोलिंग टीम ने लखन सिंह मेश्राम को घर छोड़ा था। किस अधिकारी ने किन कारणों को लेकर लखन सिंह मेश्राम को फटकार लगाई थी, यह जांच का विषय है।

Bilaspur Suicide case: 10 बजे पीएम के बाद शव पेंड्रा के लिए रवाना

प्रधान आरक्षक सुसाइड मामले में पुलिस ने इतनी मुस्तैदी से काम किया कि शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम सुबह 10 बजे तक पूरा हो गया। प्रधान आरक्षक लखन सिंह मेश्राम के शव को परिजन सुबह 10 बजे लेकर गौरेला पेंड्रा जिले के लिए रवाना हो गए। गृह ग्राम धनगांव पेंड्रा में आरक्षक का अंतिम संस्कार किया है।
प्रभारी प्रशिक्षु व सरकंडा थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने कहा कि रात 1 बजे प्रधान आरक्षक के परिजनों ने बताया कि वह अचानक से लापता हो गए। सूचना के बाद पेट्रोलिंग टीम ने पता तलाश करने के दौरान घर के पीछे शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। मामले में जांच की जा रही है।

Home / Bilaspur / नीम पेड़ में फंदे से झूलते मिली प्रधान आरक्षक की लाश, टहल कर आने की बात कहकर निकले थे घर से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो