बिलासपुर

GST: आम लोगों को भी जागरूक होना जरूरी, ताकि ठगे न जाएं

GST News: वर्तमान में GST (Goods and Services Tax) यानी वस्तु एवं सेवा कर आज खरीदी-बिक्री से लेकर व्यापारियों व ग्राहकों सबको किसी न किसी रूप में प्रभावित कर रही है।

बिलासपुरMar 02, 2024 / 12:53 pm

Shrishti Singh

Bilaspur News: वर्तमान में GST (Goods and Services Tax) यानी वस्तु एवं सेवा कर आज खरीदी-बिक्री से लेकर व्यापारियों व ग्राहकों सबको किसी न किसी रूप में प्रभावित कर रही है। लिहाजा इसकी कम से कम प्राथमिक जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए, खासकर आम नागरिकों को, ताकि वे ठगे न जाएं। ये बातें पत्रिका कार्यालय में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ सीए ग्रुप ने कही।
यह भी पढ़ें

चाचा-भतीजी की मास्टरमाइंड प्लानिंग… शिक्षक चचा ने 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में ऐसे बनाया चीटिंग का प्लान, जानकर हो जाएंगे हैरान

युवाओं के लिए अच्छा स्कोप- सीए आशुतोष

सीए आशुतोष कुमार त्रिपाठी का कहना है कि वर्तमान में सीए सेक्शन में युवाओं के लिए बेहतर स्कोप है। व्यापार जगत में दिनों दिन सीए की डिमांड बढ़ती जा रही है। वर्तमान में जिले में वैसे तो करीब 300 सीए हैं, पर प्रैक्टिस महज 100 ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीए बनना इतना आसान भी नहीं है। काफी टफ एग्जाम व कोर्स है, पर एक लक्ष्यीय होकर विद्यार्थी इसमें सफलता हासिल कर सकता है। साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर दने की बात कही।
सिंगल विंडो सिस्टम में लालफीताशाही

सीए मितेश खत्री का कहना है कि व्यापार व उद्योग के लिए शासन स्तर पर सिंगल विंडो प्रणाली लाना सराहनीय कदम है, पर इसका जिस ईमानदारी से अनुपालन होना चाहिए जो नहीं हो रहा है। वास्तविक रूप से देखा जाए तो सिंगल विंडो सिस्टम को चलाने वाले सरकारी अफसर ही हैं। ये काम को इस प्रकार लटका दे रहे हैं कि इसमें काफी समय लग जा रहा है। यानी पहले जैसे मैनुअल सिस्टम था, वही ढर्रा अभी भी कायम है। लिहाजा शासन स्तर पर ही इसकी बेहतर मॉनिटरिंग होनी चाहिए, जिससे इस सिस्टम को लाने का मकसद पूरा हो सके। इसके अलावा जीएसटी नंबर लेने व छोड़ने को लेकर भी व्यापारियों को काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। इसका सरलीकरण भी होना जरूरी है। ताकि व्यापारी या उद्योगपति बेधड़क व्यवसाय कर सकें।
यह भी पढ़ें

हेल्पलाइन नंबर में स्‍टूडेंट ने पूछा, मैडम…पास होने के लिए आईएमपी प्रश्न बताओ ना, जानिए क्या मिला जवाब ?

जीएसटी के मूल नियम-कायदों को जानना सबके लिए बेहद जरूरी- सीए आशीष

सीए आशीष अग्रवाल का मानना है कि वर्तमान में जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर लगभग हर सेवाओं व सामान में की खरीदी-बिक्री में लागू है। लिहाजा इसकी कम से कम प्राथमिक जानकारी जितनी जरूरी व्यापारियों को होनी चाहिए, उससे कहीं ज्यादा इस विषय की जानकारी ग्राहकों को होनी चरहिए। वर्तमान में जीएटी को लेकर होटलों से लेकर कई संस्थानों मनमाना बिल वसूला जाता है। ग्राहकों को इसकी जानकारी होने पर वे कम से कम इसका विरोध कर ठगी से तो बच सकते हैं। शासन स्तर पर भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करना जरूरी है।

Hindi News / Bilaspur / GST: आम लोगों को भी जागरूक होना जरूरी, ताकि ठगे न जाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.