READ MORE – जिले में अतिथि शिक्षक के 63 पद पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पांडुरीशिला बनाईगढ़ जिला सुंदरगढ़ ओडिशा निवासी हीमांशु शेखर नंदा (40) पैथेलाजीकल लैब संचालक 26 जनवरी को 22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस कोच बी3 नं. 65,66 में सफर कर रहे थे। राउरकेला के पास उनकी आंख लग गई और चांपा के पास जब नींद से जागे तो देखा की उनका लाल रंग का बैग इसमें 70 हजार रुपए नगद, दवाई की पर्ची व इस्तेमाली कपड़े रखे थे। वह गायब हो चुका था (bag theft in train) ।
पीडित ने पुणे पहुंचने के बाद मामले की शिकायत पुणे जीआरपी में दर्ज कराई। पुणे जीआरपी ने मामले को जीरों में दर्ज कर डायरी संबंधित थाने को भेजनी थी। पुणे से डायरी चली जिसे रायपुर जीआरपी तक पहुंचने में लगभग 4 माह का समय लग गया (crime in train) । घटना स्थल राउलकेला से चांपा के बीच होने के कारण रायपुर से डायरी एक बार फिर सही थाने की तलाश में निकली और इस बार वह लगभग 2 माह 5 में बिलासपुर जीआरपी पहुंची जिस पर बिलासपुर जीआरपी ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।