बिलासपुर

सीवीआरयू में पहला दीक्षांत समारोह आज, बिलासपुर आ रहीं हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

21 छात्रों को दिया जाएगा स्वर्ण पदक, 32 को उपाधि छात्रों ने पोशाक में की रिहर्सल

बिलासपुरMar 03, 2019 / 10:52 am

BRIJESH YADAV

सीवीआरयू में पहला दीक्षांत समारोह आज, बिलासपुर आ रहीं हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

बिलासपुर. डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह रविवार अपराह्न दो बजे आयोजित है। समारोह की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल होंगी। उनके हाथों प्रावीण्य सूची में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसईसीआर के जीएम सुनील सिंह सोईन, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग रायपुर के अध्यक्ष अंजनी कुमार शुक्ला, डॉ.सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरपी दुबे उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन दोपहर दो बजे होगा। पहले दीक्षांत आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में आकर्षक लाइटिंग से पूरे परिसर को सजाय गया है। भव्य आयोजन की तैयारी है। दीक्षांत समारोह को लेकर विवि प्रशासन और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह है।
पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विवि में आज तृतीय दीक्षांत समारोह
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह रविवार सुबह 10 बजे शुरु होगा। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल और कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल होंगी। इस अवसर पर प्रावीण्य 12 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 32 छात्रों को उपाधि दी जाएगी। समारोह में दीक्षांत भाषण महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश्वर दत्त देंगे और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को सभी 50 छात्रों ने दीक्षांत समारोह के पोशाक में पूरे कार्यक्रम का मिनट टू मिनट रिहर्सल किया। रिहर्सल के दौरान शैक्षिक याा निकाली गयी और अतिथियों को भी मंचस्थ किया गया। विवि के कुलपति प्रो. वंशगोपाल सिंह ने बताया कि समारोह े सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे समाप्त होगा। इसमें वर्ष जनवरी- दिसंबर 2017 तथा सत्र 2017-18 में उत्तीर्ण होने वाले 12477 छात्रों को उनकी अनुपस्थिति में उपाधियां वितरित की जाएगी। इन सभी छात्रों की उपाधियां उनके पते पर भेजी जाएगी। 18 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें से 15 मेडल 13 दानदाताओं के द्वारा और 14 मेडल विश्वविद्यालय द्वारा दी जाएगी। साथ ही 32 छात्रों को द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपाधि दी जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / सीवीआरयू में पहला दीक्षांत समारोह आज, बिलासपुर आ रहीं हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.