CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नि: शुल्क बैटरी ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक नई सुविधा शुरू होने वाली है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नि: शुल्क बैटरी ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है। यह सेवा बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं एवं अन्य जरूरतमंद यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
इस सुविधा से यात्रियों को गर्मी के समय में ज्यादा सुविधा मिलेगा। गर्मी के मौसम में बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों आसानी से सफर करने मिलेगा। बता दें कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन प्रवेश द्वार से प्लेटफॉर्म और पार्किंग तक आरामदायक एवं सुरक्षित पहुंच प्रदान करना है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में कुल 4 बैटरी ई-रिक्शा तैनात की गई हैं, जिनमें से 2 गेट नंबर 1 पर और 2 गेट नंबर 4 पर उपलब्ध रहेंगी।